राजधानी में खुलेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं। बिना एलडीए की स्वीकृति के आलिशान बिल्डिंगें खड़ी हो रही हैं लेकिन, उन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर एलडीए के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी वह इन अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे है। नतीजा, बिल्डिंग निर्माण जारी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, वर्तमान अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्होंने सुध नहीं ली है।
ये भी पढ़ें : एलडीए के गंगा अपार्टमेंट में आई दरारें
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
- गोमती नगर के विनीत खंड में स्थित पोलार्स ग्रुप के बहुमंजिला अवैध अपार्टमेंट्स बनाये गए हैं।
- इसमें पोलार्स ग्रुप के खसरा संख्या 292 व 299 उत्तरधौना, तहसील व सिटी कॉलेज के पास फैजाबाद रोड पर 12 फिट सकरे मार्ग पर बनाया गया है।
- रॉयल इन्क्लेव, प्राजस टावर, सरस्वती टावर के नाम से ये अवैध अपार्टमेंट्स बनाये गए हैं।
- इनमे से कुछ का काम तो पूरा हो चुका है जबकि इनमें से कुछ के काम अब भी जारी हैं।
- मदेहगंज निवासी नीरज बताते है कीआरटीआई के तहत पता करने पर ये जानकारी हुई।
- मालूम पड़ा कि इन बिल्डिंगों को अग्निशमन, पर्यावरण विभाग व प्रदूषण नियंत्रण विभाग से एनओसी नहीं मिली है।
- लखनऊ विकास प्राधिकरण से भी मानचित्र पास नहीं किया गया है।
- जिला पंचायत के मानकों के अनुरूप भी काम नहीं हो रहा है।
- नीरज के अनुसार, उन्होंने एलडीए में कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
- आरोप यह भी है कि यह निर्माण अभियंता धनीराम ने अन्य अभियंताओं के संरक्षण में इसे किया।
- इसके बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी इसकी शिकायत की।
- बावजूद इसके अभी तक एलडीए की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
- शिकायतकर्ता के मुताबिक, एलडीए भले ही अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दावे करे.
- लेकिन असलियत में वह सब खोखले हैं। उन्हीं के संरक्षण में अवैध निर्माण होता रहता है।
- और असलियत यही है की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती।
- वर्तमान सचिव जेएस दुबे से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने भी कोरा आश्वासन ही दिया।
- वहीं, सीएम को लिखे पत्र में जवाब मिला है कि मंडलायुक्त की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
- लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें