एलडीए के निलंबित लिपिक मुक्तेश्वर नाथ ओझा (LDA suspended Baba) की दूसरी अलमारी पर बुधवार को हथौड़ा चलाया गया। इसके तहत 6 अलमारियों से 16 मूल फाइलें बरामद 12 डुप्लीकेट फाइलें बरामद की गईं। सैकड़ों की संख्या में लूज पेपर बरामद हुए थे।
अब इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की OT में लगी आग!
- साथ ही अलमारी से 177 फाइलें, 112 फाइलें मूल आवंटियों की पाई गईं थीं।
- सभी फाइलें प्रदर्शनी योजना के आवंटियों की थी जांच कमेटी रिपोर्ट बनाकर पेश करेगी।
- इस मामले में एलडीए वीसी पीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
- बताया जा रहा है कि 3 सदस्यीय टीम व्यवस्था अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
प्यार का गला घोंट युवती ने प्रेमी पर लिखाई दुष्कर्म की FIR!
अलमारी तोड़े जाने की हुई वीडियोग्राफी
- समिति के सदस्य अशोक पाल सिंह के मुताबिक, प्रियदर्शनी और जानकीपुरम योजना की 117 मूल फाइलें अलमारी से मिली।
- इसमे अधिकांश रजिस्ट्री की पत्रवलियां है, जिनमें रजिस्ट्री हो चुकी है।
- अब पत्रवलियों का परीक्षण कराया जा रहा है।
फन रिपब्लिक माल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत!
- प्रियदर्शनी योजना में भूखंड आवंटन का फर्जीवाड़ा कर अपनी पत्नी के नाम गोमतीनगर के विराट खंड में ढाई करोड़ कीमत के भूखंड का समायोजन करा लिया था।
- इस मामले में उसे निलंबित भी किया गया था।
- भूखंड का समायोजन रद्द होने के बाद भी ओझा उस पर कब्जा जमाए था।
- बीते दिनों एलडीए उपाध्यक्ष ने पुलिस के हवाले कर दिया था और उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत की धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
- अब एलडीए प्रशासन ओझा के कब्जे वाली अलमारियों को खोलकर फाइलों का परीक्षण कर रही है।
- एलडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- हालांकि पूरे (LDA suspended Baba) मामले की कार्रवाई के दौरान ओझा की अलमारी तोड़े जाने की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी।
कोर्ट का फैसला सुन महिला शिक्षा मित्र को पड़ा हार्ट अटैक, मौत!