• यूपी रेरा पर योगी सरकार गंभीर नहीं.
  • सरकार ने 60 दिनों में निवेशकों को न्याय देने के दिए थे निर्देश.

  • रेरा में टोटल 1459 मामले कराए गए हैं दर्ज, लखनऊ में 170 वहीं नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा 1058 मामले कराए गए दर्ज.
  • सरकार द्वारा 60 दिनों में मामलों के निस्तारण के दिए गए थे निर्देश.

  • 70 दिन पहले बनाई गई थी कमेटी, जिले वाइज बनाया गया था अधिकारियों को प्रभारी.
  • 70 दिनों में अभी तक लखनऊ में 10 से 15 मामलों का किया गया निस्तारण.

  • वहीँ नोएडा ग्रेटर नोएडा के 75 मामलों का निस्तारण अभी तक किया गया.
  • मामलों के निस्तारण के आदेश पोर्टल में अभी तक नहीं कराए गए दर्ज.

  • 70 दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक किसी एक भी निस्तारण के आदेश की कॉपी नहीं की गई अपलोड.
  • अधिकारियों के मुताबिक 60 दिनों में मामलों का निस्तारण करना आसान नहीं.

  • मेन पावर की कमी से लग रहा है समय.
  • निवेशकों को रेरा की सुनवाई के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें