प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में लगभग 8500 करोड़ रूपये का निवेश होगा। एस्सेल इन्फ्रा ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने इस मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मौके पर वहां पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह भी उपस्थित थे। एस्सेल इन्फ्रा ग्रुप शुरुआत में सड़क और बिजली के प्रोजेक्ट पर काम करेगी।

  • कम्पनी का उद्देश्य प्रदेश में मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड पार्क से बड़ा इम्यूजमेंट पार्क बनाने का है।
  • लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट के अलावा और भी कई शहरों में रिवर फ्रंट बनाये जायेंगे।
  • इसके अलावा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में इंडस्ट्रियल सेंटर, लोजिस्टिक सेंटर आदि बनाये जायेंगे।
  • पीपीपी मोड के तहत बड़ी बड़ी सडको का निर्माण किया जायेगा।
  • कम्पनी द्वारा बिजली ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाएगा।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब उत्तर प्रदेश का विकास हो। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुनियादी क्षेत्र में काफी काम किया है, इससे तरक्की के नए रास्ते खुले है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें