ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सम्पन्न,26000 करोड़ रुपये के का निवेश प्राप्त।
उन्नाव: ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन अरोड़ा रिसार्ट परिसर में किया गया। औद्योगिक अवस्थापना मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एंव निर्यात प्रोत्साहन मंत्री कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं परिवहन मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह एवं जनपद के सभी विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, बम्बालाल दिवाकर, बृजेश रावत एवं श्रीकांत कटियार के साथ मा0 एम0एल0सी0 राम चंद प्रधान की उपस्थित में आयोजित हुआ।
जनपद स्तर पर आयोजित इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अवसर मंत्री नन्द गोपाल ’नन्दी’ ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक की यात्रा में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की श्रेणी में है। जनपद उन्नाव को शासन द्वारा रू0 3000 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष रू0 26000 करोड़ का निवेश जनपद को प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित एम0एस0एम0ई0 मंत्री मा0 राकेश सचान जी द्वारा निवशकों को प्रदान की जा रही सभी विभागों की 72 घंटे के अंतर्गत संबंधित विभागों से एन0ओ0सी0 की सुविधा सिंगल विण्डो सिस्टम अर्थात निवेश मित्र पोर्टल के बारे में सभी निवेशकों को अवगत कराया गया जिसके माध्यम से उद्यमी किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी अनापत्ति 72 घंटे में प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही उन्हांेने यह बताया कि जनपद में लगभग 600 से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाईयाॅ है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा उतना ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार की प्राप्ति होगी। इसके अलावा मा0 मंत्री नंद गोपाल नंदी जी द्वारा बताया गया कि उन्नाव की स्थिति ऐसी है कि यहाॅ पर निवेश की अधिक से अधिक संभावनाए है। ये दो महानगरों के बीच स्थित है तथा यू0पी0सी0डा0 के औ0क्षेत्रों में नये निवेशकों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी तथा उनके द्वारा निवेशको को बहुत बहुत स्वागत किया गया कि वे जनपद में वेयर हाउजिंग, लाॅजस्टिक विनिर्माण इत्यादि क्षेत्रों में अधिक से अधिक निवेश करें, प्रभारी मंत्री द्वारा उद्यमियों से अधिक से अधिक विनिवेश की अपील की गई है। कार्यक्रम में लगभग 200 उद्यमी/निवेशक उपस्थित रहे तथा विभिन्न विभागों तथा उद्यमियों द्वारा स्टाल के माध्यम से भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका महानुभावों ने अवलोकन कर ने प्रशंसा की। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा सभी निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि जनपद में किसी भी निवेशक को अपने प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा जिस कारण विगत लम्बे समय से जनपद उन्नाव पूरे प्रदेश में निवेश मित्र में हमेशा शीर्ष पायदान पर रहता आया है। इनवेस्टर सम्मिट में प्रतिभाग करने वाली प्रमुख कंपनिया मे0 लैण्ड मार्क होटल गु्रप रू0 740 करोड़, मे0 आनंद बिल्डर्स गु्रप रू0 3000 करोड़, मे0 एम्बीशन बेवरेजेस प्रा0लि0 रू0 2500 करोड़, मे0 रिमहिजयम इस्पात लि0 रू0 2000 करोड़, मे0 आर0एच0एल0 रू0 500 करोड़, मे0 जय जगदम्बा मेललायस रू0 155 करोड़ एवं मे0 एच0एल0 फिल्मस इण्डिया प्रा0लि0 रू0 250 करोड़ का निवेश करने वाली प्रमुख कंपनिया रहीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी नूपुर गोयल, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग करूणा राय सहित उद्यमी आदि उपस्थित रहे।
Report:- Sumit