इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एयरपोर्ट से आईजीपी तक सजावट की गई है. सरकार का कहना है कि मेहमानों के स्वागत में नहीं कोई कसर न छोड़ी जाए. मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तरह से तैयार है. लखनवी तहजीब से किया मेहमानों का शानदार स्वागत जायेगा. इस भव्य आयोजन के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है तो लखनऊ में हर जगह होर्डिंग्स और पोस्टर ये बयां कर रहे हैं कि इसके लिए कितनी तैयारी की गई है.
चलो यूपी की ओर। #AreYouInUP #UPInvestorsSummit2018 pic.twitter.com/aze2BPIeij
— Government of UP (@UPGovt) February 20, 2018
सोशल मीडिया पर इन्वेस्टर्स समिट की धूम:
सोशल मीडिया पर भी इन्वेस्टर्स समिट की धूम दिखाई दे रही है. #UPInvestorsSummit2018 कई दिनों से लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. इस हैशटैग के साथ लोग इन्वेस्टर्स समिट को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. सरकार के मंत्री, मीडियाकर्मी और आमजन इस समिट को ट्वीट कर रहे हैं. वहीं अब #AreYouInUP हैशटैग के साथ लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है. यूपी में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्साह देखते ही बनता है. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस प्रकार का पहला भव्य आयोजन सरकार की तरफ से किया जा रहा है.
Industrial areas identified in the Electronic Manufacturing Sector. #AreYouInUP pic.twitter.com/edQ9ME8J6s
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) February 20, 2018
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार उत्साहित
राजधानी लखनऊ में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन अलर्ट पर है. आयोजन में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा एक से एक बढ़कर इंतजाम किए जा रहे हैं. खुद सीएम योगी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं.
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आगामी 21-22 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट-2018 की तैयारियों का अवलोकन किया। #UPInvestorsSummit2018 pic.twitter.com/hnm8k294qZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2018
#AreYouInUP #Video लखनवी तहजीब से रूबरू होंगे मेहमान #UPInvestorsSummit2018 में https://t.co/NoKFQlJ2ni
— Anil Tiwari (@Interceptors) February 20, 2018
इन्वेस्टर्स समिट में बदली नजर आएगी यूपी की पुलिस:
खाकी की जगह कोर्ट पेंट में यूपी के पुलिसकर्मी दिखाई देंगे और यूपी पुलिस का स्टाल भी समिट में लगेगा जहाँ पहले और बाद के पुलिसिंग से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएँगी. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पुलिसकर्मी खाकी वर्दी के बजाए सादे कपड़ों में ब्लू ब्लेजर पहने नजर आएंगे. 350 से अधिक पुलिसकर्मियों के लिए ब्लेजर बनवाए जा रहे हैं. सड़कों पर भी यातायात पुलिसकर्मी नई फ्लोरोसेंट जैकेट में नजर आएंगे.
#UPInvestorsSummit2018 : @InvestInUp को भव्य बनाने की तैयारी. @Satishmahanaup @SureshRanaBJP @navneetsehgal3 https://t.co/JymNZ0sdIM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 10, 2018
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान कार्यक्रम स्थल
VVIP आगमन के ध्यान में रखते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर मुख्य VVIP कार्यक्रम स्थल 3 पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके सहयोग से 14 अपर पुलिस अधीक्षक, 33 पुलिस उपाधीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय मंत्री, जनप्रतिनिधि वीवीआईपी, वीआईपी डेलीगेट्स के अलग-अलग रास्तों से आमंत्रण पत्र के आधार पर ही प्रवेश पा सकेंगे. सभी प्रवेश मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है
Volunteers from @AmityLucknow are geared up and excited for UP Investors Summit 2018. #AreYouInUP ? pic.twitter.com/16UtESXgpg
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 20, 2018
मंत्रियों और अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा:
मंत्रियों और अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है जबकि खुद सीएम योगी एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान तक निरीक्षण कर चुके हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत दर्जनों केन्द्रीय मंत्री इस समिट में शामिल होंगे, सैकड़ों विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी तैयार है.
3 integrated Manufacturing clusters (IMC) of about 2500 Acres.
Each are proposed at :
Aliarh
Agra
Kanpur
Allahabad#UPInvestorsSummit2018@investInUP pic.twitter.com/JFRxM19dYX
— Manesha (@Manesha76) February 19, 2018
हर जगह चौकसी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के चारों और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आवासीय फ्लाइट व बिजनेस हब, महत्वपूर्ण सरकारी भवन उपस्थित हैं जिसके फलस्वरुप ये एरिया व्यस्ततम क्षेत्र में आता है.
Electronics Manufacturing Zones we have in #UttarPradesh. #AreYouInUP @InvestInUp @UPGovt pic.twitter.com/hECXlku8EA
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) February 20, 2018
#AreYouInUP : योगी सरकार का संकल्प #UPInvestorsSummit2018 में मेहमानों के स्वागत में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर. @Satishmahanaup @InvestInUp @SureshKKhanna @SureshRanaBJP @navneetsehgal3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 20, 2018
एक सराहनीय प्रयास…#UPInvestorsSummit2018#NewIndia
— Sharda nand शारदा नंद (@shardanandsingh) February 9, 2018
वॉल पेंटिंग ने बढ़ाई रौनक
वॉल पेंटिंग के जरिये सड़क के किनारे दीवारों पर चित्रकारी की गई है तो एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में भी सजावट का काम अंतिम दौर में है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं. इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन पीएम मोदी उपस्थित रहेंगे जबकि राष्ट्रपति दूसरे दिन इस भव्य आयोजन का हिस्सा होंगे.
#UPInvestorsSummit2018 की तैयारियां जोरों पर. @Satishmahanaup @SureshRanaBJP @navneetsehgal3 @InvestInUp https://t.co/o8V02FNQKS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 9, 2018
विशिष्ट मेहमानों के लिए लाइजनिंग अफसर
तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. 21 और 22 फरवरी को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूबे का मेगा इवेंट होने जा रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश और विदेश से काफी मेहमान आ रहे हैं.
21-22 फरवरी में होने वाले को #UPInvestorsSummit2018 में आपके के स्वागत के लिए “ लखनऊ” तैयार है।हमारी सरकार का केवल एक ही लक्ष्य उत्तर प्रदेश का विकास है ।
#UPInvestorsSummit2018 @UPGovt #BJP #NarendraModi #UPPWD #KeshavPrashadMaurya, #उभरताउत्तरप्रदेश #विकसितउत्तरप्रदेश pic.twitter.com/xnBDlAd7Sy— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 4, 2018
लोगों में दिख रहा समिट को लेकर उत्साह:
आमजनमानस में भी इस समिट को लेकर उत्साह है. इस प्रकार के आयोजन के लिए सरकार की तारीफ की जा रही है और साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक निवेशकों को लुभाने में यूपी सरकार कामयाब हो ताकि प्रदेश की तस्वीर बदले.
#AreYouInUP : लखनवी तहजीब से होगा #UPInvestorsSummit2018 में मेहमानों का स्वागत. @Satishmahanaup @InvestInUp @SureshKKhanna @SureshRanaBJP @navneetsehgal3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 20, 2018
Up the best destination for investment.
#AreYouInUP #UPInvestorsSummit2018 @InvestInUp— Kumar Ajju (@firkee) February 20, 2018