राजधानी लखनऊ में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन अलर्ट पर है. आयोजन में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा एक से एक बढ़कर इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इसी के साथ यूपी में निवेश का महाकुम्भ शुरू हो गया.
LIVE UPDATE:
18: 30 कृषि के क्षेत्र में 636 MoU साइन हुए: कुल 46 हज़ार करोड़ के निवेश पर समझौता हुआ- सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री
17: 50 गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा पर सत्र का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद
16: 50 डिप्टी सीएम केशव मौर्या: 2 दिवसीय इंवेस्टर्स समिट ऐतिहासिक साबित हो रहा है. पीएम मोदी ने बड़ा एलान किया, डिफेंस कॉरिडोर से बुंदेलखंड को फायदा होगा, बीजेपी की सोच राष्ट्रवादी, रोजगारवादी, यूपी में निवेश के लिए MoU हुए साइन
16:00 गृहमंत्री राजनाथ सिंह: उत्तर प्रदेश के लिए ये समिट बहुत महत्वपूर्ण है , इंवेस्टर्स समिट में देश के उद्योगपति आए, यूपी के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी, उद्योग आएंगे तो नौकरियां भी आएंगी
15:50 उत्तर प्रदेश में संस्कृति विरासत और पर्यटन के विषय पर चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
##UPInvestorsSummit डिप्टी सीएम @drdineshbjp उत्तर प्रदेश में संस्कृति विरासत और पर्यटन के विषय पर चर्चा के दौरान pic.twitter.com/PmfYWD0UMF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
15:45 यूपी इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों का जमावड़ा, केंद्रीय मंत्रियों का चल रहा है विशेष सेशन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर उद्योगपतियों से कर रहे चर्चा
15:40 सड़क, हॉस्पिटल, मॉल और रियल स्टेट सेक्टर में कई उद्योगपतियों से हुई बात, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा संचार और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के सेशन में, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की भी चल रही है बैठक
14:30 समिट में यूपी डायल 100 का स्टाल भी लगा है जो कि आकर्षण का केंद्र है.
12:40 पीएम मोदी: सरकार की योजना और नीतियों का असर है कि 18 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवर दिया गया है. सीएम योगी ने वादा किया है कि वो खुद MoU की मॉनिटरिंग करेंगे.
12:30 पीएम मोदी: यूपी के 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है, मेरा सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज़ में सफर करे. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर यूपी में प्रस्तावित है, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, आगरा, लखनऊ, झांसी चित्रकूट तक होगा. खेती से जुड़ी एक बड़ी चुनौती है खेत से लेकर बाज़ार तक पहुंचने में बड़ी मात्रा में सब्जियां खराब हो जाती हैं. एक अनुमान है कि हर साल किसानों को 90000 से 1 लाख करोड़ का नुकसान इस कारण होता है.
4 लाख 28 हजार करोड़ के MOU अभी तक हो चुके हैं साइन: योगी
#UPInvestorsSummit2018 पीएम @narendramodi का संबोधन, यूपी के 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है, मेरा सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज़ में सफर करे @InvestInUp pic.twitter.com/CcTw20bqfs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
12:20 पीएम मोदी– यूपी में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का बहुत अधिक महत्व है. यूपी में रोजगार की अपार संभावना है. धान खरीद 4 गुना, गन्ना भुगतान 40 फीसदी ज़्यादा हुआ इस बार यूपी में. यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, यहां पोटेंशियल बहुत है, यूपी में सुपरहिट परफार्मेंस देने के लिए योगी जी की टीम तैयार है.
#UPInvestorsSummit2018 पीएम @narendramodi का संबोधन, धान खरीद 4 गुना, गन्ना भुगतान 40 फीसदी ज़्यादा हुआ इस बार यूपी में pic.twitter.com/YAm5tAQUSl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
12:05 पीएम मोदी का संबोधन: इस समिट के आयोजन के लिए सीएम योगी को बधाई देता हूँ.राज्य को हताशा, निराशा से निकालकर उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है.जब परिवर्तन होता है तो सामने दिखने लगता है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट में MoU हस्ताक्षरित होना अपने आप में बड़ी बात है. रोजगार के नए अवसरों के लिए हमें नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है, हमें खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की. यूपी की 60 फिसदी जनसँख्या वर्किंग एज में है.
11:50 सीएम योगी का बयान, इन्वेस्टर्स निराश नहीं होंगे. 3 साल में यूपी में रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध कराएँगे.बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर यूपी को विकास के मार्ग पर लेकर चलने का हमनें संकल्प लिया है. सीएम योगी का इन्वेस्टर्स समिट में बयान, पीएम के मार्गदर्शन से यूपी के विकास को दिशा मिली है. व्यापारियों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएँ मिलेगी, इसकी मॉनिटरिंग सीएम ऑफिस करेगा. कुल 4 लाख 28 हज़ार के एमओयू अभी तक साइन हो चुके हैं, निवेशकों की सहूलियत के लिए डिजिटल क्लीयरेंस व्यवस्था बनाई गई है.
11: 32 UPInvestorsSummit2018 मोरीशस के रक्षा मंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का संबोधन, यूपी के हमारे पूर्वज रहे हैं. भारत से हमारा खून का रिश्ता है.
#UPInvestorsSummit2018 रसेश शाह, FICCI और शोभना कामनेनी CII , अपोलो हॉस्पिटल भी इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद. @InvestInUp pic.twitter.com/zBDyHHkZ7x
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
11: 30 बिड़ला करेंगे यूपी में 25 हजार करोड़ का निवेश
11:25 #UPInvestorsSummit2018 अबतक 1500 से अधिक MOU हुए हस्ताक्षरित.
11: 19: #UPInvestorsSummit2018 एन चंद्र शेखरन, चेयरमैन टाटा संस ने यूपी में निवेश के लिए माहौल तैयार करने के लिए सीएम योगी को दी बधाई.
11: 15 #UPInvestorsSummit2018 आनंद महिंद्रा का संबोधन, इस समिट का आयोजन दिखाता है कि मुख्यमंत्री यूपी को बदलने को लेकर कितना गंभीर हैं.
11: 10: आनंद महिंद्रा: 25 हज़ार करोड़ निवेश करेंगे यूपी में, यूपी में इलेक्ट्रिकल वेहिकल मेन्युफेक्चेरिंग यूनिट लगाएंगे.
#UPInvestorsSummit2018 आनंद महिंद्रा का संबोधन, इस समिट का आयोजन दिखाता है कि मुख्यमंत्री यूपी को बदलने को लेकर कितना गंभीर हैं. @InvestInUp pic.twitter.com/K6J4GmF2OR
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
11:00 #UPInvestorsSummit2018 कुमार मंगलम बिड़ला का संबोधन, यूपी उद्योग के लिए अच्छी नीति बना रहा, यूपी में संसाधनों का अभाव नहीं.
#UPInvestorsSummit2018 कुमार मंगलम बिड़ला का संबोधन, यूपी उद्योग के लिए अच्छी नीति बना रहा, यूपी में संसाधनों का अभाव नहीं @InvestInUp pic.twitter.com/Zr8UVP9zHF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
10: 50 गौतम अडानी- यूपी में 35 हजार करोड़ का करेंगे निवेश, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक में करेंगे निवेश
10: 43 #UPInvestorsSummit2018 गौतम अडानी का संबोधन, आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत, इस समिट के जरिये निवेश की संभावना बढ़ेगी
#UPInvestorsSummit2018 गौतम अडानी का संबोधन, आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत, इस समिट के जरिये निवेश की संभावना बढ़ेगी @InvestInUp pic.twitter.com/fQZssJe4AH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
10: 38 #UPInvestorsSummit2018 रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अम्बानी- यूपी को 20 हजार करोड़ देंगे.
#UPInvestorsSummit2018 रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अम्बानी- यूपी को 20 हजार करोड़ देंगे. @InvestInUp pic.twitter.com/nrnJYHdE2E
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
10:36 पीएम मोदी के सपने का किया मुकेश अम्बानी ने जिक्र और कहा- यूपी को बदलने का सपना पूरा होगा
10:35 उद्योगपति अम्बानी समिट को कर रहे हैं सम्बोधित
10:30 समिट को औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने किया संबोधित और सभी का किया स्वागत
10:25 पीएम मोदी ने बटन दबाकर किया इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
#लखनऊ बटन दबाकर पीएम @narendramodi ने किया #UPInvestorsSummit2018 का उद्घाटन. शुरू हुआ निवेश का महाकुम्भ. pic.twitter.com/sSNGkXBYJB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
10:20 UPInvestorsSummit2018: का सबसे कम उम्र का निवेशक अनुप्रिय जिसे उप्र सरकार ने आमंत्रित किया है. खास बात है कि युवा अनुप्रिय बगैर कोई रूपया लगाए ही “जुगाड़ एक्सपर्ट डॉट कॉम” को कई देशों में फैलाया है.
10:15 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे पीएम मोदी, साथ में सीएम और राज्यपाल भी मौजूद.
09:50 पीएम मोदी का सीएम और राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
09:37 मुकेश अम्बानी इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे, हिंदुजा, महिंदा कंपनी के चेयरमैन पहुंचे, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उद्योगपतियों का कर रहे हैं स्वागत.
#लखनऊ मुकेश अम्बानी इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे, हिंदुजा, महिंदा कंपनी के चेयरमैन पहुंचे, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उद्योगपतियों का कर रहे हैं स्वागत. pic.twitter.com/xjHw1dI2gs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
09:36 रिसीव करने राज्यपाल राम नायक पहुंचे एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे एयरपोर्ट.
09:35 कला और संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुति, कलाकारों हजरतगंज में दी मनमोहक प्रस्तुति.
09:40 केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा कार्यक्रम में पहुंचे, पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन:
पीएम मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. 139 से ज्यादा बड़े उद्योगपति इस समिट में शामिल होंगे. यूपी में निवेश का महाकुम्भ यूपी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस समिट को लेकर सरकार ने जबरदस्त तैयारियां की हैं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डेलीगेट्स का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा को लेकर बड़े इंतेज़ाम किये गए हैं. मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं. लोक संगीत के ज़रिए डेलीगेट्स का मनोरंजन और स्वागत किया जा रहा है .
#UPInvestorsSummit2018 PM @narendramodi के स्वागत में स जा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान @InvestInUp @CMOfficeUP https://t.co/v3qcJNbBQT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 21, 2018
सीएम योगी का वन-टू-वन सेशन
यूपी इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत आज होगी. पीएम नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन होगा और इसी के साथ दो दिवसीय समिट की शुरुआत हो जाएगी. 22 फरवरी तक इन्वेस्टर्स समिट चलेगा.इंवेस्टर्स समिट में 2 दिन में 30 सेशन होंगे.दोपहर 12 से 1.30 बजे तक फिनलैंड का सेशन होगा. पहले न्यू इंडिस्ट्रियल पॉलिसी का सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और सतीश महाना सेशन लेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक नीदरलैंड का सेशन होगा.2 से 4 इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सत्र होगा. इसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अध्यक्षता करेंगे.2 बजे से 4 बजे तक MSME का सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैठक लेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर का सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.2 से 4 बजे तक फूड प्रोसेसिंग का सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बैठक करेंगी.
इन्वेस्टर्स समिट 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलेंगे ‘आईबी क्रिकेट’