Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इन्वेस्टर्स समिट: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 2 दिन में होंगे 30 सेशन

investors summit 2018

राजधानी लखनऊ में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन अलर्ट पर है. आयोजन में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा एक से एक बढ़कर इंतजाम किए जा रहे हैं. खुद सीएम योगी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी द्वारा होगा उद्घाटन

यूपी इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत कल से होगी. पीएम नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन होगा और इसी के साथ दो दिवसीय समिट की शुरुआत हो जाएगी. 22 फरवरी तक इन्वेस्टर्स समिट चलेगा. इंवेस्टर्स समिट में 2 दिन में 30 सेशन होंगे. कल 12 से 1.30 बजे तक फिनलैंड का सेशन होगा. पहले न्यू इंडिस्ट्रियल पॉलिसी का सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और सतीश महाना सेशन लेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक नीदरलैंड का सेशन होगा. 2 से 4 इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अध्यक्षता करेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक MSME का सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैठक लेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर का सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 2 से 4 बजे तक फूड प्रोसेसिंग का सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बैठक करेंगी.

यूपी सीएम योगी का वन-टू-वन सेशन:

2 से 4 बजे तक यूपी सीएम योगी का सेशन होगा. कम्पनियों के सीईओ के साथ बैठक सीएम करेंगे. 4 बजे से 6 बजे तक जापान का सत्र होगा,. 4 से 6 बजे तक रिन्यूवल एनर्जी पर सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह अक्षय ऊर्जा पर बैठक लेंगे. 4 बजे से 6 बजे तक टेक्सटाइल पर सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अध्यक्षता करेंगी. 4 से 6 बजे तक फार्मा इंडस्ट्री का सेशन होगा.मंत्री अनुप्रिया पटेल,सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. 4 बजे से 6 बजे तक पर्यटन को लेकर सेशन होगा. मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सेशन में बैठक लेंगी.4 से 6 बजे तक पर्यावरण को लेकर सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता. 4 बजे से 6 बजे तक इंस्ट्रियल सुरक्षा का सत्र होगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद होंगे.

स्टार्टअप के रोबोट का क्रेज, फूल देकर करेगा पीएम का वेलकम

22 फरवरी को समिट का दूसरा दिन:

10 से 12 बजे तक चेक रिपब्लिक का सेशन होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे. 10 से 12 बजे तक आईटी का सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बैठक लेंगे. 2 से 4 बजे तक बैंकिंग का विशेष सेशन होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 10 से 12 बजे तक चमड़ा उद्योग पर सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी अध्यक्षता करेंगे. 10 से 12 बजे तक थाईलैंड का सेशन होगा. 10 से 12 बजे तक रक्षा मैन्युफैक्चरिंग का सत्र चलेगा.  केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक लेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होंगे. 12 से 1.30 बजे तक स्लोवाक का सेशन होग. यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अध्यक्षता करेंगे. 12 से 1.30 बजे तक यूपी का विशेष सत्र होगा.

दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के व्यापारियों का सेशन:

इस दौरान सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक होगी. 12 से 1.30 बजे तक ईज ऑफ डूईंग बिजनेस का सत्र आयोजित होगा. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में बैठक होगी. 12 से 1.30 बजे तक स्टार्ट अप को लेकर सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन अध्यक्षता करेंगे. 12 से 1.30 बजे तक सिविल एविएशन पर सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू बैठक करेंगे. 12 से 1.30 बजे तक स्किल डेवलपमेंट पर सत्र होगा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में बैठक होगी. 2 बजे से 4 बजे तक एनआरआई सेशन होगा. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 2 बजे से 4 बजे तक मॉरीशस का कंट्री सेशन होगा. 2 बजे से 4 बजे तक  मीडिया,इंटरटेंमेंट पर सत्र होगा. राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा अध्यक्षता करेंगे. इंवेस्टर्स समिट का समापन सत्र 4.30 बजे होगा. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अध्यक्षता करेंगे.

इन्वेस्टर्स समिट 2018: #AreYouInUP ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

Related posts

देशभक्ति के ऐसे जज्बे को सलाम ! शहीदों को याद कर निकाली शोभायात्रा

UPORG DESK 1
6 years ago

महिला दिवस पर NCR रेलवे की महिलाओं को बड़ी सौगात, NCR रेलवे का पहला पूरा महिला रेलवे स्टेशन बनेगा कानपुर का गोविन्दपूरी स्टेशन, गोविंदपुरी स्टेशन का पूरे स्टाफ में होगी सिर्फ महिलाएं, टीटीई, टिकट काउंटर, स्टेशन मास्टर समेत RPF चौकी में होगी महिला कर्मचारियों की तैनाती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ग्रेटर नोएडा : छुट्टी की मांग को लेकर NIET कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version