उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसके तहत राजधानी दिल्ली में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का भी आयोजन किया गया था, इस समित का उद्घाटन योगी सरकार के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने किया था, इसी क्रम में योगी सरकार ने अपने निवेशकों के बुरे अनुभवों को खत्म करने की योजना बनायी है, यह योजना गुजरात स्टाइल में समिट के आयोजन को लेकर बनायी गयी है।
PR फर्म और EM फर्म को हायर करेगी योगी सरकार:
- योगी सरकार ने हाल ही में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था,
- जिसके तहत राजधानी दिल्ली में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का भी आयोजन किया गया था
- योगी सरकार ने अपने निवेशकों के बुरे अनुभवों को खत्म करने की योजना बनायी है,
- यह योजना गुजरात स्टाइल में समिट के आयोजन को लेकर बनायी गयी है।
- योजना के तहत योगी सरकार पब्लिक रिलेशन फर्म और इवेंट मैनेजमेंट फर्म को हायर करेगी।
- गौरतलब है कि, गुजरात की तर्ज पर सूबे की राजधानी में भी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जायेगा।
- यह समिट राजधानी लखनऊ में साल 2018 में आयोजित की गयी है।
- इस समित में कुल 5000 डेलीगेट्स के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
- इसके साथ ही समिट के ब्रौशर में ताज महल को शामिल किया गया है।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार ने इससे पहले ताज महल को किसी भी ब्रौशर में शामिल नहीं किया है।
यूपी के बारे में गलत अनुभवों को साफ़ करेगी PR और EM टीम:
- योगी सरकार इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए PR और EM टीम को हायर करेगी।
- इन टीमों का काम यूपी में निवेश को लेकर जो छवि है उसमें सुधार करना होगा।
- ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में एक जनसभा में कहा था कि,
- बिल गेट्स ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया था कि, अभी तक उन्होंने इसलिए प्रदेश में निवेश नहीं किया क्योंकि निवेश के लिए वातावरण सही नहीं था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें