Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इन्वेस्टर्स समिट 2018: सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार का सबसे बड़ा शो

निवेश की बुनियाद पर प्रदेश की तरक्की की इमारत खड़ी करने के लिए यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आगाज आज हो रहा है। सत्ता संभालने के बाद यह योगी सरकार का सबसे बड़ा शो होगा। इसमें शामिल होने के लिए मंगलवार देर रात तक मेहमानों का आना जारी रहा। उनके स्वागत के लिए राजधानी ने पलक पांवड़े बिछाए हैं। सभी प्रमुख मार्गो पर अतिथियों के स्वागत के लिए होर्डिग, बैनर लगाए गए हैं।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां इस समिट की शान बढ़ाएंगे तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समापन कर इसकी शोभा बढ़ाएंगे। इस मौके पर देश के शीर्ष उद्योगपतियों की मौजूदगी कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी। कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में निवेश से जुड़े कई बड़े एलान होने की संभावना है। वहीं निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ नई नीतियों को घोषणा भी होगी। उम्मीद जतायी जा रही है कि इन्वेस्टर्स समिट में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए समझौता पत्र (एमओयू) का आदान-प्रदान होगा।

राज्य सरकार ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के जरिये निवेश की तगड़ी खुराक के जरिये प्रदेश की अर्थव्यवस्था की सेहत में जबर्दस्त सुधार का मंसूबा पाला है। बीते तीन महीने के दौरान सरकार ने प्रदेश में निवेश जुटाने के लिए जो मेहनत की है, उसका नतीजा अगले दो दिनों में दिखाई देगा। संभावना जतायी जा रही है कि यह समिट प्रदेश में औद्योगीकरण को गति देने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के अवसर भी पैदा करेगी। इन्वेस्टर्स समिट से राज्य सरकार को खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा उत्पादन, बुनियादी ढांचा, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश की उम्मीद है।

राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले उद्यमियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए मुख्यमंत्री 22 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यृूपिटर सभागार में उन्हें सम्मानित भी करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बनाये गए भव्य पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 9:30 बजे देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उद्यमियों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार की ओर से विकसित किये गए सिंगल विंडो सिस्टम का भी प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। समिट का उद्घाटन करने से पहले वह आयोजन स्थल पर लगी प्रदर्शनी को देखेंगे।

Related posts

धारदार हथियार के दम पर दिनदहाड़े नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपियों ने बनाई वीडियो, वीडियो वायरल करने की दी चेतावनी, घास काटने के लिए गई थी खेतों में, आरोपी वहां पहले से थे मौजूद, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी के परिजन बना रहे हैं समझौते के लिए दबाव, थाना जहानगंज के नगला खुरु का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हरदोई में सड़क हादसों में 4 लोगो की मौत 2 घायल

Desk
2 years ago

अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में जमकर तोड़फोड़, मोबाइल लूटा

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version