Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में निवेश का लगा मेला, देश के बड़े उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा

investors will invest crores in Ground Ceremony program

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राजधानी लखनऊ में आ गये हैं. वह उत्तर प्रदेश में निवेश की 60 हजार करोड़ से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा समेत कई उद्योगपतियों का भी सम्बोधन होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री 28 जुलाई को भी लखनऊ में ही थे, उन्होंने 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और वह शाम को दिल्ली वापस लौट गए थे। आज पीएम मोदी फिर प्रदेशवासियों को सौगात देने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम:

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज सुबह 12:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

12:50 पर औद्योगिक इकाई कार्यक्रम में लेंगे भाग

ये कम्पनियां करेगी करोड़ो का निवेश:

-रिलायंस जिओ

-बीएसएनएल

-इंफोसिस

-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़

-अडाली समूह

-पेटीएम

इन प्रोजेक्टों में होगा निवेश

-रिलायंस जिओ इंकॉम 10 हजार करोड़

-बीएसएनएल द्वारा 5 हजार करोड़ रुपये से केबिल नेटवर्क बिछेगा

-इंफोसिस 5000 करोड़ का निवेश करेगी

-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ 2300 करोड़ निवेश करेगी

-अडाली समूह द्वारा 765 केवी के घाटमपुर-हापुड़ ट्रांस्मिशन लाइन के लिए 2500 करोड़ निवेश

-पेटीएम द्वारा 3500 करोड़ रुपये से अपना कैंपस व मुख्यालय यूपी में बनाया जाएगा।

इन इलाकों में होगा निवेश

-पश्चिम में 51 फीसदी

-पूर्वांचल में 23 फीसदी

-बुंदेलखंड में चार फीसदी

-यूपी मध्य में  22 फीसदी निवेश होगा

81 परियोजनाओं की शुरुआत:

इस दौरान आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के उद्योगों की नींव रखेंगे। इसके तहत 81 परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी और इनमें तकरीबन दो लाख युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे।

मन की बात Live: गरीब बच्चों ने दृढ़ संकल्प से सफलता पाई- PM मोदी

Related posts

पुखरायांः पटना-इदौंर एक्सप्रेस-वे हादसे में मृतकों की संख्या 142 के पार

Rupesh Rawat
8 years ago

कांग्रेस के ‘खेवनहार’ ने राजधानी में पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाई आगे की रणनीति!

Divyang Dixit
9 years ago

बाराबंकी-बाइक सवार युवक की टाटा मैजिक से टक्कर

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version