अंसल API की मुसीबत बढ़ाने के लिए सैकड़ों निवेशकों ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अंसल एपीआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर ये निवेशक शनिवार 9 सितम्बर को एसएसपी कार्यालय पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें : सड़कों पर उतरे BTC और TET पास अभ्यर्थी
निवेशकों का करोड़ों रुपए दबाए बैठा अंसल एपीआई-
- यूपी के सैकड़ों निवेशकों ने अंसल एपीआई में करोड़ों रुपए का निवेश किया था.
- जिसेक बाद से अंसल एपीआई सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपए दबाए बैठा है.
ये भी पढ़ें :21 PCS अधिकारियों को IAS में किया जायेगा प्रोन्नत, 11 के होंगे तबादले
- ऐसे में ये निवेशक 9 सितम्बर को लखनऊ की सड़कों पर उतरेंगे.
- अंसल एपीआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर ये निवेशक एसएसपी कार्यालय जायेंगे.
- जहाँ ये निवेशक एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार से मुलाक़ात कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें : झांसी के जलविहार में लगे ठुमके, माहौल में तनाव
- गौरतलब हो कि इन नेवेशकों ने अंसल एपीआई की कई योजनओं में पैसा निवेश किया है.
- लेकिन एलडीए से नक्शा पास ना होने की वजह से ये योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं.
- जिसके चलते सैकड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है.