Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

IPS अभिषेक ने खोया आपा, सिपाही को भद्दी गालियां देकर पद की गरिमा को पहुंचायी ठेस।

अम्बेडकर नगर जिले में तैनात एक सिपाही के रिश्तेदार की बोलेरो गाड़ी से टक्कर होने से एक आई पी एस अधिकारी के बाबा की मौत के बाद अधिकारी ने हंगामा खड़ा कर दिया। आई पी एस अधिकारी अभिषेक सिंह एस पी यातायात के पद पर तैनात है।

एसपी अभिषेक सिंह ने पहले फोन करके पूछा कि तुम्हारी बोलेरो से मेरे बाबा का एक्सीडेंट हुआ है, जब कास्टेबल हाशमी ने गाड़ी रिश्तेदार की होने की बात कही और बताया कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा है, तो एसपी बड़क गये। भड़के एसपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसपी ने कहा कि क्या तुम चाहते हो कि मैं तुम लोगों के छाती पर चढ़ के गोली मारूं? इस दौरान अभिषेक सिंह से सिपाही को बहुत ही भद्दी गालियां दी।

खुद ही सुनें एसपी के बिगड़े बोलः

https://www.youtube.com/watch?v=yaQhmChM7-I

इसके बाद एसपी अभिषेक सिंह ने उन्हें सहजादपुर में बुलाया जहां अभिषेक ने मातहतों के साथ मिलकर सिपाही मोहम्द हाशमी की जमकर पिटाई की। जब यह बात लोगों के संज्ञान में आयी तो उन्होंने चौकी को घेर लिया। मीडिया के महकमे तक बात पहुंची तो मामला और बढ़ गया, विवाद बढ़ता देखकर एसपी बैकफुट पर आ गये। पहले तो उन्होंने मारपीट की घटना से ही इन्कार कर दिया। बाद में जब वीडियो और रिकार्डिंग सामने आयी तो एसपी ने माफी मांगना बेहतर समझा। अब अभिषेक सिंह का कहना है कि अगर तुम्हें चोट लगी है तुम्हारी बेज्जती हुई है तो उसके लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूँ।

यकीनन एसपी अभिषेक सिंह का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है। और उनके माफी मांगने का अंदाज देखकर ही आप पता लगा सकते हैं कि वे कितने संवेदनशील हैं। सरकार को इस प्रकार की अफसरशाही पर अंकुश लगाने की आवश्यकता जरूर है।

Related posts

कार की टक्कर से किसान की मौत,काफी देर हुआ हंगामा।

Desk
3 years ago

खेकड़ा : जेब काट रहे युवक को लोगो ने पीटा

kumar Rahul
7 years ago

प्रेसिडेंसी स्कूल भरवारी में 2 दिवसीय एडवेंचर कार्यशाला का आयोजन, आज स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून से कराई जाएगी आसमान की सैर, चायल विधायक संजय गुप्ता करेंगे उद्घाटन, कल बच्चे प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version