आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकी एक बार फिर सूबे में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक साल पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा फोन पर दी गई धमकी के विरोध में करीब सालभर से यूपी की सरकार से संघर्ष कर रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर 10 जुलाई को अन्याय दिवस मना रहें हैं। मालूम हो कि उन्हें एक साल पहले इसी दिन धमकी मिली थी।
- इस बाबात आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बताया कि सपा सुप्रीमों ने 10 जुलाई 2015 को उन्हें फोन पर धमकी दी थी, और अब इस प्रकरण के एक साल पूरे होने के बाद वह इस दिन को ‘अन्याय दिवस’ के रूप में मना रहें हैं।
- मालूम हो कि प्रदेश सरकार में तैनात आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पिछले दो साल से यूपी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोले हुए हैं।
- हाल ही में ठाकुर का निलंबन हाल ही में समाप्त हुआ है, जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने सपा सुप्रीमों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
- अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि एक साल पहले मुलायम सिंह ने मंत्री गायत्री प्रजापति पर मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन फोन पर धमकी दी थी।
- उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमों द्वारा धमकी मिलने के बाद हमने अगले दिन थाना हजरतगंज में इस घटना की शिकायत दी थी।
- उन्होंने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते उसी रात उन दोनों के खिलाफ थाना गोमतीनगर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही दो दिन बाद उन्हें अचानक निलंबित कर दिया गया था।
- अमिताभ आज अपने गोमती नगर स्थित आवास पर सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सत्ता का सदुपयोग करने के बुद्धि-शुद्धि हवन कर रहें हैं।
- इस दिन को अन्याय दिवस के रूप में याद करते हुए अमिताभ आज उपवास रखेंगे और सत्ता में बैठे मदांध लोगों के लिए बुद्धि-शुद्धि हवन कर रहें हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें