यूपी आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार अपने सपने को पूरा करने से मात्र एक कदम दूर हैं। अपर्णा कुमार उत्तरी अमेरिका के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट डेनाली पर चढ़ाई करने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत, यूपी पुलिस का और उत्तर प्रदेश सशस्त्र सेना का झंडा दिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

सीएम ने दी शुभकामनाएं-

APARNA KUMAAR

  • आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
  • इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे।
  • अपर्णा कुमार उत्तरी अमेरिका के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराने जा रहीं हैं।

कौन है अपर्णा कुमार-

  • अपर्णा कुमार यूपी पुलिस की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।
  • आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार मूल रूप से केरला की रहने वाली हैं।
  • अपर्णा कुमार के पति संजय कुमार एक आईएएस अफसर हैं।

अपर्णा कुमार का सपना-

aprna

  • आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार का सपना 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर इंडिया और यूपी का झंडा फहराना है।
  • अपर्णा कुमार अब तक साउथ अमेरिका की माउंट अंकारागुआ, अफ्रीका की माउंट किलीमंजारो, ऑस्ट्रेलिया की कारस्टेंज पिरामिड, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस, अंटार्कटिका की हाईएस्‍ट पीक माउंट विन्‍सन मासिफ पर तिरंगा फहरा चुकीं हैं।
  • बता दें कि अपर्णा कुमार 7 महाद्वीपों में से छह महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर भारत का तिरंगा फहरा चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें