आईएएस वीक 2017 की शुरुआत गुरुवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा स्थित तिलक हॉल में हो गई. सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया. पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आईएएस वीक में पहुंचे. यहां सीएम का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को संबोधित किया था. आईएएस वीक के दौरान शाम को सर्विस डिनर का आयोजन किया गया. वहीँ आज आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन के बीच इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमें आईपीएस इलेवन ने 9 विकेट से आईएएस इलेवन को हरा दिया.
IAS और IPS में अब ट्वीटर पर छिड़ी जंग
- IAS-IPS का झगड़ा UP से निकलकर सोशल मीडिया पर भी पहुँच गया है.
- सेंट्रल IPS एसोसिएशन का ट्वीट इसके पीछे कारण रहा है.
- क्रिकेट मैच में यूपी में IPS ने IAS को हराया था.
- जीत हमारे डीएनए में है ये कहकर आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर दिया है.
- आईपीएस एसोसिएशन ने कहा है कि हमारा डीएनए बेहतर है
- IAS संघ IPS एसोसिएशन के ट्वीट पर भड़क उठा है.
- आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि फ्रेंडली मैच को DNA टेस्ट में ना बदले.
- IPS संघ के ट्वीट पर IAS संघ ने ऐतराज जताया है.
- IAS-IPS संघ में अब ट्वीटर वॉर खुलकर होता दिखाई दे रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.