राजधानी के गाजीपुर थाने में पूर्व प्रभारी पद पर रहे दारोगा देवेंद्र दुबे पर ‘वीमेन पावर लाइन 1090’ के आईजी आईपीएस नवनीत सिकेरा ने मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा शहर के विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया गया है। बता दें कि वर्ष 2015 में दारोगा देवेंद्र दुबे गाजीपुर थानाध्यक्ष थे और उसी समय गोमतीनगर में वर्तमान में हरदोई में तैनात श्यामबाबू शुक्ला थानाध्यक्ष थे।
यह है पूरा मामला
- दर्ज कराये मुकदमे के अनुसार दिनांक 6 अगस्त 2015 को देवेंद्र दुबे और श्यामबाबू शुक्ला द्वारा थानों के सरकारी नंबर पर वार्तालाप किया गया था।
- इसमें आईपीएस नवनीत सिकेरा के लिए अमानवीय शब्दो का प्रयोग देवेंद्र दुबे द्वारा किया गया था।
- इस वार्तालाप का ऑडियो भी वायरल हुआ था और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था।
- इस घटना के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा की छवि पर बात बन आई थी और उन्हें मानसिक आघात भी एक हद तक पहुंच गया था।
- हाल में ही गोमतीनगर में तैनात सिपाही राकेश यादव से भी बातचीत के दौरान देवेंद्र दुबे ने कहा था कि अगर नवनीत सिकेरा ने मेरे विरुद्ध कोई कार्यवाई की तो उनकी याति को ऐसा कर दूंगा कि पुलिस विभाग में जीना दूभर हो जायेगा।
- चार दिन पूर्व आईपीएस नवनीत सिकेरा को देवेंद्र दुबे के इस कृत्य की कही से भनक लग गई।
- बीती 15 नवंबर को ही आईपीएस नवनीत सिकेरा ने देवेंद्र दुबे के विरुद्ध गाली गलौच, मानवीय शब्दो का प्रयोग और धमकी का अभियोग दर्ज करवाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें