आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार के एक ट्वीट से महकमें में खलबली मच गई है। ट्वीट के जरिये उन्होंने सीनियर आईपीएस अफसरों पर ‘यादव’ जाति के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर, तबादला करने का आरोप लगाया है।
डीजीपी पर भी साधा निशाना
- आईपीएस अधिकारी का आरोप है कि सीनियर यादव अफसरों को सस्पेंड कर रहे हैं।
- इतना ही नहीं यादव जाति के कर्मचारियों पर काम का दवाब भी सबसे अधिक है।
- आरोप है कि यह कार्रवाई गाजियाबाद, नोयडा और मेरठ जिले में सबसे ज्यादा हो रही है।
https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/844432963672707073
- बता दें की आईपीएस की बगावत से पुलिस विभाग के अलाकमानों के होश उड़ गए हैं।
- इतना ही नहीं उन्होंने डीजीपी जावीद अहमद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
- उन्होंने कहा कि डीजीपी ने 309/16 बिसरख थाना नोएडा पर मेरे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की उचित जांच क्यों नहीं कराई?
- उनका आरोप है कि जांच में डीजीपी हस्तक्षेप करते हैं।
पैसा लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का भी आरोप
- हिमांशु ने डीजीपी कार्यालय पर भी निशाना साधा है।
- ट्वीट के जरिये उन्होंने पुलिस विभाग की पोल खोलते हुए कहा कि डीजीपी कार्यालय में पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चलता है।
- आरोप है कि मलाईदार थाने के लिए मोटी रकम ली जाती है।
https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/844434219241787392
- डीजीपी के कुछ चहेते यह वसूली करके उन तक पहुंचाते हैं।
- हिमांशु ने सीएम आदित्यनाथ योगी की सरकार की सराहना की है।
- IPS अधिकारी वर्तमान समय में फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं।
- इससे पहले वह पांच जिलों में तैनात रह चुके हैं।