Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आईजी लखनऊ सहित चार आईपीएस अधिकारी बनेंगे एडीजी

केंद्र सरकार ने सिलेक्शन ग्रेड से ऊपर के सभी आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए रिक्तियां प्रदेश सरकार को भेज दी हैं। अगले महीने के अंत तक आईजी लखनऊ रेंज सुजीत कुमार पांडेय समेत चार आईजी एडीजी बन जाएंगे। साथ ही डीआईजी की किल्लत से जूझ रहे प्रदेश को नए 26 डीआईजी भी मिल जाएंगे।

गृह मंत्रालय में उप सचिव (पुलिस) आरएस वैद्य की ओर से भेजी गई रिक्तियों के अनुसार, 2006 बैच के एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसरों को 31 दिसंबर तक सिलेक्शन ग्रेड दे दिया जाएगा। इनमें आकाश कुलहरी, एलआर कुमार, शलभ माथुर, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, अशोक कुमार पांडेय, गंगा नाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी और अनंत देव शामिल हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2005 बैच के 26 आईपीएस बनेंगे डीआईजी[/penci_blockquote]
2005 बैच के 26 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इनमें गाजियाबाद के एसपी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार, एसपी मऊ ललित कुमार और एसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को प्रमोशन मिलेगा। मुरादाबाद के एसएसपी जे रविंद्र गौड़ का मामला सीबीआई में लंबित है इसलिए उनका लिफाफा बंद रह सकता है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण बनेंगे आईजी[/penci_blockquote]
2001 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और फैजाबाद ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सुजीत कुमार पांडेय बनेंगे डीजी[/penci_blockquote]
केंद्र सरकार ने पहले एडीजी पद की रिक्तियां भेजी थी, जबकि प्रदेश में एडीजी मानवाधिकार आयोग, एडीजी टेलीकॉम और एएसआई के पद पहले से खाली हैं। वही, एडीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा 31 दिसंबर को प्रमोशन पाकर डीजी हो जाएंगे। ऐसे में एडीजी के रिक्त पदों की संख्या 4 हो जाएगी। ऐसे में 1994 बैच के आईजी बीके सिंह, राजा श्रीवास्तव, डीके ठाकुर और सुजीत कुमार पांडेय को एडीजी बनने का मौका मिलेगा। इनमें वीके सिंह मुरादाबाद रेंज, डीके ठाकुर बरेली रेंज और सुजीत कुमार पांडेय लखनऊ रेंज के आईजी हैं। इसी बैच के असीम अरुण, एलवी एंटनी देवकुमार और जय नारायण सिंह को जुलाई और दिसंबर 2019 तक एडीजी के पद रिक्त होने पर मौका मिलेगा। असीम अरुण एटीएस में और जय नारायण सिंह गोरखपुर रेंज के आईजी हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एडीजी राजकुमार बनेंगे डीजी[/penci_blockquote]
दिसंबर में डीजी के पद पर केवल एक ही प्रमोशन होगा यह प्रमोशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा के रिटायर होने से खाली हो रहे डीजी काडर पद पर होगा। इसका लाभ 1988 बैच के एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा को मिलेगा। इसी वर्ष के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार और एडीजी कोआपरेटिव सेल अशित कुमार पांडा जुलाई में डीजी बन सकते हैं। बशर्ते प्रतिनियुक्ति से डीजी रैंक का कोई अफसर वापस ना आए डीजी टेलीकॉम पीके श्रीवास्तव और डीजी प्रशिक्षण निदेशालय गोपाल गुप्ता जून 2019 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

तस्वीरों में देखिए: सपा कार्यालय के बाहर जश्न का नजारा !

Mohammad Zahid
8 years ago

पिता का कबूलनामा: मैंने अपनी बेटी व उसके प्‍यार को फांसी पर चढ़ाया!

Abhishek Tripathi
7 years ago

सात दिन की सीबीआई की रिमांड पर भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version