अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए श्री श्री रविशंकर सुलह की कोशिशें कर रहे हैं. इसी को लेकर कल उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य हिन्दू संगठन के नेताओं से लखनऊ में मुलाकात की थी. वहीँ आज श्री श्री रविशंकर अयोध्या में मुस्लिम पक्षकारों से मिलकर बात करेंगे. इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. जबकि श्री श्री ने कल ही स्पष्ट किया था अभी इस मामले में कोई प्रपोजल नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा था कि दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद को सुलझाने की कोशिशें की जा रही है. वहीँ सुलह की इस कोशिश के बीच मुद्दई बाबरी मस्जिद मरहूम हाज़ी मोहम्मद हाशिम अंसारी के बेटे का बयान आया है.
इक़बाल अंसारी का मस्ज़िद-मन्दिर को लेकर बयान
- इक़बाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ही हम सम्मान करेगें.
- श्री श्री रविशंकर अयोध्या में दर्शन करे हमको को आपत्ति नही है.
- उन्होंने कहा कि गुजरात और यूपी इलेक्शन के मद्द्देनजर हो रहा सियासी दौरा.
- श्री श्री रविशंकर हमसे मिले हमकों कोई परेशानी की बात नहीं है.
- वहीँ उन्होंने कहा कि सुलह का प्रस्ताव हमको भी नामंजूर है.
- आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव को नामंजूर किया है
- श्री श्री रविशंकर गलत राजनीति में फंस रहे हैं.
- वसीम रिज़वी भी फर्जी राजनीति कर रहे है.
- अयोध्या मन्दिर मस्ज़िद विवाद पर सिर्फ राजनीति हो रही है.
- श्री श्री रविशंकर के पास काफी रुपया है अब राजनीति में उतर रहे है.