Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आईआरसीटीसी 33,300 में करवाएगा लेह-लद्दाख की सैर

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को लखनऊ से वाया दिल्ली लेह ले जाया जाएगा। इस दौरान तीन सितारा होटल में ठहरने, घूमने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले महीने से लेह और लद्दाख की भी सैर करवाएगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके तहत यात्री 16 अप्रैल को लखनऊ से रवाना होंगे और 21 अप्रैल का वापस आएंगे। 6 दिन और 5 रातों के इस पैकेज के लिए 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति जमा करना होगा।

दो लोगों के एक साथ ठहरने पर 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे, जबकि तीन यात्रियों के साथ ठहरने पर 32450 रुपये प्रत्येक यात्री देने होंगे। इसी तरह किसी पर्यटक के साथ बच्चा होने पर उसके लिए बेड सहित 27,050 रुपये का खर्च आएगा। यात्रियों को शाम को वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप और गुरुद्वारा की सैर करवाई जाएगी। इसके बाद नुब्रा वैली के कैंप में ठहराया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों को दीक्षित और हण्डर गांवों सहित स्थानीय जगहों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। होटल और खान-पान की भी सुविधा का जिम्मा भी आईआरसीटीसी ही उठाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बड़े भाई का करिश्मा और छोटे भाई के राजनीतिक मैनेजमेंट की देन है ‘सपा’!

Kamal Tiwari
8 years ago

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंदौसी फवारा चौक पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल का पुतला फूंका, जिला अध्यक्ष द्वारा छात्र संघ चुनाव में दूसरे प्रत्याशी को समर्थन करने से है, नाराज एबीपी संगठन के छात्र, चंदौसी कोतवाली के एसएम कालेज में 19 जनवरी को होने जा रहा है छात्र संघ चुनाव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वाराणसी पुल हादसा: घायलों से मिलने देर रात पहुंचे सीएम योगी

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version