irri to set up its south asia regional centre at varanasi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनीला (irri) के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं. यहाँ भारत और फिलिपिन्स के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी.
पीएमओ ने दी जानकारी:
- वाराणसी में IRRI का रिसर्च सेंटर बनेगा
- फिलीपींस के बाहर पहला IRRI रिसर्च सेंटर वाराणसी में स्थापित होगा .
- इससे चावल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी .
- इस कारण चावल उत्पादन की लागत में कमी आएगी.
- वहीँ किसानों को नई तकनीक सीखने को मिलेगी .
- जबकि किसानों की आय में वृद्धि करने में मदद होगी.
- पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि 1 जुलाई 2017 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी.
पीएम मोदी के दौरे से पहले रक्षा और रेलमंत्री काशी के दौरे पर
पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे आज मन की बात
In July 2017, the Cabinet approved a proposal for IRRI to set up its South Asia Regional Centre at Varanasi. This will be the first Research Centre by IRRI outside its headquarters in the Philippines.
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2017
इस मीटिंग में इंडो-पैसिफिक रीजन में सुरक्षा के मुद्दे पर भी बातचीत होने की उम्मीद है. फिलीपींस के 3 दिन के दौरे पर पीएम मोदी रविवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने गाला डिनर में भाग लिया. पीएम मोदी ने फिलीपींस की ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहन रखी थी. 31st ASEAN समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के प्रीमियर ली केकियांग, जापान के पीएम शिंजो आबे, रूस के पीएम दिमित्री मेदवेदेव, मलेशिया के प्राइम मिनिस्टर नजीब रज्जाक भी फिलिपिन्स पहुंच चुके हैं।