Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ISC परिणाम 2018: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अनमोल को दी बधाई

ISC परीक्षा परिणाम जारी हो चुके है और लखनऊ के अनमोल श्रीवास्तव ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता के आखिरी सपने को पूरा कर दिखाया है. गृह मंत्री ने अनमोल के परीक्षा परिणाम पर उसे फ़ोन कर के बधाई दी है.

अनमोल को फोन कर राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीएमएस के छात्र अनमोल श्रीवास्तव को 12वीं आईएससी परीक्षा में बेहतर करने पर बधाई दी है. गृह मंत्री ने अनमोल को उनके हौसले के लिए भी शुभकामनाये दी. बता दें कि अनमोल ने लखनऊ का नाम रोशन करते हुए 98.25 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की है.

अनमोल ने जिन हालातों में परीक्षा पास की और इतने अच्छे अंको से पास की यह काबिलियते तारीफ़ है. इसके लिए खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें फोन कर शुभकामनायें देते हुए, अनमोल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

परीक्षा के दिन हुआ पिता का निधन:

12वीं की परीक्षा की तैयारी करते समय अनमोल श्रीवास्तव को नहीं पता था कि जीवन में उसे इससे भी बड़ी परीक्षा देनी पड़ेगी. 17 साल के अनमोल के लिए वह दिन बहुत कठिन था जब 26 फरवरी को उसकी गणित की परीक्षा थी. मुश्किल उसके लिए गणित नहीं बल्कि उसके हालात बन गये.

उसी दिन अनमोल के पिता का साथ उसे ना मिल सका, परीक्षा के दिन ही अनमोल के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

हालाँकि इस व्यक्तिगत त्रासदी ने अनमोल के हौसले को कमजोर ना पड़ने दिया. अनमोल अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने परीक्षा हॉल में पहुँच गया.

गणित में आये 100 % अंक:

उस दिन अनमोल ने दो परीक्षाएं दी. एक तो गणित की और दूसरी अपनी हौसले की और अब बीते दिन आइएससी परिणाम आने के साथ ही अनमोल दोनों ही परीक्षाओं में अव्वल रहे.

अनमोल ने गणित के उस पेपर में जिसे उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के कुछ घंटे बाद दिया था, पूरे 100% अंकों के साथ पास किया. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में कुल 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, जिसमे उन्हें कंप्यूटर विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में पूरे 100 अंक, वहीं भौतिक विज्ञान में 97, रसायन शास्त्र में 95 और अंग्रेजी में 93 अंक मिले.

अनमोल ने उस दिन को याद करते हुए बताया कि वह उनके जीवन का सबसे भयानक पल था। उनहोंने कहा, “मैं बुरी तरह रो रहा था और परीक्षा के लिए उपस्थित होने की स्थिति में नहीं था। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं मैथ का पेपर नहीं दूंगा.”

उन्होंने बताया कि परीक्षा ना देने के फैसले पर उनकी माँ ने उन्हें समझाते हुए कहा, “मेरी मां ने मुझे बताया कि मृत्यु से कुछ पलों पहले मेरे पिता ने मेरी माँ से कहा कि मुझे परीक्षा देनी चाहिए.

सीएमएस में पढ़ते हैं अनमोल:

कानपुर रोड शाखा के सिटी मोंटेसरी स्कूल के छात्र अनमोल ने कहा, “मेरे पिता ने माँ से कहा कि अगर वह मर भी जाएँ तो भी उनका अंतिम संस्कार इंतजार कर सकता है, लेकिन मैं परीक्षा ना छोडू.”

बता दें कि सीएमएस में पढने वाले अनमोल की परीक्षा 2 बजे से होनी थी और 10 बजे वे अस्पताल में अपने पिता के मृत शरीर के पास बैठे थे. ऐसे हालातों में एक बच्चा अच्छा खासा पढ़ा हुआ भी भूल जाता है. और ऐसे में अनमोल अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए परीक्षा देने गये.

अनमोल बताते है, “परीक्षा देने के दौरान मैं जिस दर्द और आघात से गुज़र रहा था, उसका वर्णन नहीं कर सकता.

पिता को मानते है अपना रोल मॉडल:

उनके बेहतर परीक्षा परिणामों का श्रेय अनमोल अपने पिता को देते है, जिन्होंने उन्हें गणित की तैयारी करवाई और जिसकी वजह से उनकी परसेंटेज बनी.

अनमोल की मां रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि अनमोल जब परीक्षा देकर घर आये तो बहुत देर तक अपने पिता के मृत शरीर के पास बैठ कर रोये. अनमोल की गणित परीक्षा की वजह से उनके पिता का अंतिम संस्कार एक दिन बाद 27 फरवरी को किया गया. जिसके अगले दिन अनमोल का अंग्रेजी का पेपर होना था.

हौसलों से लाये बेहतर अंक:

उन्होंने ने कहा, “मैं पूरी तरह से बिखर गया था. शायद यह मेरे पिता के आशीर्वाद के कारण था कि मैं अपना पेपर लिख सका.

अनमोल ने बताया की उनके बड़े भाई अनुपम श्रीवास्तव बीटेक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका और उनके भाई का उद्देश्य पिता के सपने को पूरा करना है और मां का ख्याल रखना हैं. अनमोल अपने पिता को अपना मॉडल मानते हैं. उन्होंने जेईई मेन को पास कर लिया है और जेईई एडवांस्ड में अच्छा प्रदर्शन करने पर भरोसा है।

अनमोल ने कहा, “मेरे पिता चाहते थे कि मैं कंप्यूटर विज्ञान के साथ बीटेक करूं. मैं उनके सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा.”

उन्होंने कहा की उनके स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक ने उनका बहुत साथ दिया. उनके रिश्तेदारों, मामा और पड़ोसियों ने भी दुःख की इस घड़ी में बहुत मदद की.

Related posts

छेड़छाड़ से परेशान दलित बीए की छात्रा ने 100 नंबर डॉयल कर दे दी जान!

Sudhir Kumar
8 years ago

MP विधानसभा चुनाव की सपा ने शुरू की तैयारी

Shashank
7 years ago

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई भाजपा सरकार के आगामी बजट पर जनता का नज़रिया

Desk
5 years ago
Exit mobile version