उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक कथित आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ में प्रतिबंधित क्षेत्रों के नक्शे और प्रतिबंधित दस्तावेज़ के साथ कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद हुई हैं.

क्या है मामला:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा एजेंट ज़ाहिद है जो लंबे वक्त से पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हुक्मरानों को  भारतीय सैनिक गतिविधियों, प्रतिबंधित गोपनीय दस्तावेज़ों और सैन्य ठिकानों के नक्शे मुहैया करा रहा था.
पुलिस की गिरफ़्त में आया यह एजेंट बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के तरीनान का रहने वाला है. जाहिद 2012 और 2014 में वीजा से पाकिस्तान भी गया था.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=nMbm1KvZHl0″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/ISI-agent-arrested-with-confidential-documents-in-Bulandshahr.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
जाहिद पर आरोप है कि वह लंबे वक्त से भारतीय सेना की गतिविधियों, प्रतिबंधित गोपनीय दस्तावेज़ व सैन्य ठिकानों के नक्शे, महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हुक्मरानों तक पहुंचा रहा था.

पुलिस ने प्रतिबंधित दस्तावेज़ और नक्शे किये बरामद:

इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद बुलंदशहर पुलिस सक्रिय हुई और शुक्रवार रात 10:30 बजे पुराने एनएच 91 से जाहिद की गिरफ्तारी की गई.
आरोपी जाहिद से महत्वपूर्ण प्रतिबंधित दस्तावेज़, प्रतिबंधित क्षेत्रों के नक्शे, एक सैमसंग मोबाइल, वोटर आईडी और आधार के साथ 2500 रुपये बरामद हुए हैं.

कथित आरोपी के साथ और भी संदिग्ध लोगों के नाम भी आये सामने:

पुलिस के मुताबिक जाहिद के साथ और साथियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. पुलिस इन की तलाश में लगी है और उनके बारे में जानकारियाँ जुटाई जा रही है. जाहिद की गिरफ्तारी के बाद एटीएस अधिकारी भी बुलंदशहर पुलिस से तालमेल कर जानकारियां जुटा रहे हैं.

आरोपी ने अपने ऊपर लगे इल्ज़ाम नकारे:

गिरफ्तार कथित आईएसआई एजेंट जाहिद के गिरफ़्त में आने के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहा है. वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हुक्मरानों को ऐसी जानकारियां मुहैया कराने के बारे में अपनी कोई जानकारी नहीं बता रहा. उसके मुताबिक 2012 और 2014 में वह पाकिस्तान अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था. उसे इस जानकारी के बारे में कुछ पता नहीं

पहले भी बुलंदशहर में गिरफ़्तार हो चुके टीम आतंकी:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में आईएसआई या आतंकी गतिविधियों का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बुलंदशहर के सिकंदराबाद में आतंकी संगठन जकरिया से संबंधित तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बुलंदशहर पहले से ही आतंकियों और आईएसआई एजेंटों का मुफीद गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे में जाहिद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर आईएसआई के संगठन का बुलंदशहर में सक्रिय होना सामने आया है.
अब पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि जाहिद के नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े थे और कितने लंबे वक्त से यह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हुक्मरानों तक भारतीय सेना की जानकारियां पहुंचा चुके हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें