उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड जनपद के झांसी में आईएसआई नेटवर्क के दोबारा सक्रिय होने के मामला सामने आया है. जिसके बाद एसडीएम सदर के दफ्तर में पहुंची यूपी एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : चोटी काटने का प्रकरण महज एक अफवाह-DGP सुलखन सिंह
एसडीएम सदर के ऑफिस में जताई जा रही जासूसी की आशंका-
- यूपी के बुन्देलखंड में आईएसआई का नेटवर्क दोबारा सर उठाने लगा है.
- बता दें कि बुंदेलखंड के झाँसी में आईएसआई के नेटवर्क के फिर से सक्रिय होने का मामला सामने आया है.
- झांसी के एसडीएम सदर के ऑफिस में जासूसी की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : कांशीराम के विचारों की हत्या करने में लगी हैं मायावती-नसीमुद्दीन
- ऐसे में यूपी एटीएस की टीम ने आज एसडीएम सदर के ऑफिस में छापेमार कारवाई की है.
- छापेमार कारवाई करते हुए UPATS ने ऑफिस में मौजूद सभी कंप्यूटर और पेन ड्राइव को कब्ज़े में ले लिया है.
- इस दौरान दफ्तर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : वीडियो: बाथरूम में काटे जा रहे मरीजों के पर्चे!
- गौरतलब हो कि झाँसी के आर्मी क्षेत्र का पूरा लेखा जोखा एसडीएम सदर के ऑफिस में ही मौजूद रहता है.
- ऐसे में एसडीएम सदर के ऑफिस में जासूसी का ये मामला बहुत ही संवेदनशील है.
काफी दिनों से झाँसी में गोपनीय जांच कर रही कानपुर एटीएस-
- झाँसी के कलेक्ट्रेट में एटीएस टीम कक्ष संख्या 6 के अंदर सुबह 9 बजे से मौजूद है.
- एटीएस टीम इसी रूम में एसडीएम के स्टेनो से पूंछतांछ कर रही है.
- बताया जा रहा यह स्टेनो आईएसआई को सूचना देता था.
ये भी पढ़ें :पकड़ा गया चोटी कटवा!
- इसलिए कानपुर एटीएस टीम काफी दिनों से झाँसी में गोपनीय जांच कर रही है.
- एटीएस टीम ने इस स्टेनो को रात में सदर बाजार थाना क्षेत्र की एक पान की दुकान से उठाया था.
- गौरतलब ही कि हालही में कानपुर ATS ने लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के चचेरे भाई अतीक और उसके दो साथियों को पकड़ा था.
- ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि उनसे प्राप्त जानकारी के बाद ही कानपुर ATS स्टेनो को उठाया था.
ये भी पढ़ें :CM योगी के नाम से अफसरों को फोन करने वाले 3 ठग गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें