आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी किये गए वीडियो के बाद यूपी की खुफिया एजेंसियां एलर्ट हो गयीं हैं। यूपी ATS और NIA दोनों ही इस मामले को गंभीरता से ले रहें हैं साथ ही संदिग्धों की तलाश की जा रही है। आईएस के वीडियो में आतंकी बाबरी विध्वंस का बदला लेने की धमकी देते दिखाई दे रहें हैं। वीडियो में दिखाई दे रहें आतंकियों में यूपी के आजमगढ़ में रहने वाले दो संदिग्ध दिखाई दिये हैं।

  • बड़ा साजिदः- मुख्य आतंकी बड़ा साजिद यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। इंटरपोल उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है, वहीं एनआईए ने उस पर दस लाख का ईनाम घोषित कर रखा है।
  • अबु राशिदः- दूसरा आतंकी अबु राशिद उर्फ शेख 2012 बम धामाकों की साजिश में शामिल रहा है। उसके घर पर कुर्की भी की जा चुकी है। वह आजमगढ़ के संजरपुर का रहने वाला है।
  • फहद तनवीर शेखः- फहद मुम्बई का इंजिनियरिंग स्टूडेंट था उसने वीडियो में कश्मीर, गुजरात, आजमगढ़ और बाबरी का बदला लेने की धमकी दी है। तनवीर अपने 3 साथियों के साथ 2014 में भाग गया था।
  • रेहानः- वीडियो में एक अन्य आतंकी भी दिखाई दे रहा है, जो हैदराबाद का रहने वाला है, वह गुजरात और मुम्बई सीरियल ब्लास्ट की तर्ज पर हमला करने की धमकी दे रहा है।
आईएस के इन आतंकियों का वीडियों सामने आने के बाद खुफियां एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं और पूरी चौकसी बरत रहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें