मेरठ के कस्बा मवाना के रहने वाले शहजर रिजवी ने मेरठ के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार भाग ले रहे मेरठ निवासी भारतीय निशानेबाज शहजर रिजवी ने विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
शहजर ने रचा इतिहास :
- शहजर ने मैक्सिको में चल रही चैंपियनशिप की दस मीटर स्पर्धा में 242.3 अंकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
- वहीँ दिग्गज निशानेबाज जीतू राय ने 219 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता है।
- शहजर इससे पहले कई प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
- वर्ष 2015 में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2016 में ईरान में हुई नवीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, 2017 कॉमनवेल्थ शूटिंग आस्ट्रेलिया में गोल्ड तथा 2017 में ही जापान में हुई 10 वीं एशियन एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता में भी टीम गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
- रिजवी के इस प्रदर्शन से उनके परिवार वालो के साथ साथ मेरठ की समस्त जनता सहित सभी खुश हैं।
- ISSF वर्ल्ड कप की इस पहली प्रतिस्पर्धा के फाइनल राउंड में भारत के तीन शूटर्स ने क्वॉलिफाइ किया।
- इस प्रतिस्पर्धा में क्वॉलिफाइ करने वाले भारत के तीसरे शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल थे, जो चौथे स्थान पर रहे।
- उन्होंने 198.4 पॉइंट हासिल किए।
- रिजवी के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह अपना पहला ही वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
- यह संभवत: पहली बार है, जब किसी शूटिंग वर्ल्ड कप में मेडल की रेस में भारत की ओर से तीन शूटर्स ने क्वॉलिफाइ किया।
……………………………………………………………………………….
Web Title : issf shooting world cup shahzar rizvi wins gold with a world record
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..