जनपद मुज़फ्फरनगर में सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसानों से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.
- जिसमे बैंक से आरसी कट जाने के बाद किसान को टाइम बढ़ाने के नाम पर अमीन ने किसान से 10 हज़ार की रिश्वत लेकर 8 हज़ार की ओर मांग की जा रही थी
- जिसमे मामले की जानकारी मिलते ही गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओ में थाने में जमकर हंगामा काटा
- यही नही भाकियू कार्यकर्ताओ ने पीड़ित किसान द्वारा आरोपी अमीन को रिश्वत देते हुए वीडियो भी बना लिए
- जिसके बाद आरोपी अमीन रब्बान व उसके साथी को रंगे हाथों पकड़कर थाने में सौंप दिया
- जिसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपीयों के खिलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है
- दरअसल मामला चरथावल क्षेत्र के गाँव चौकडा का है ।
- जहाँ कय्यूम नामक किसान ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा जलालाबाद से लोन लिया हुआ था ।
- जिस पर किसान कय्यूम की रिकवरी आ गयी थी
- जिसमे अमीन रब्बान ने रिकवरी के पैसे का समय आगे बढाने व आरसी ना काटने की एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
जिसपर किसान कय्यूम ने एक बार तो 10 हजार रिश्वत दे दी थी
- लेकिन जब तीन दिन पूर्व एक बार फिर अमीन द्वारा किसान से रिश्वत की मांग की तो किसान ने इस मामले को भाकियू नेता विकास शर्मा के सामने बताया ।
- जिसपर किसान नेता ने किसान को दुबारा रिश्वत देने के लिए बोला और नोट को मार्क करके दिए और रिश्वत लेते अमीन कय्यूम को भी कैमरे में कैद कर दिया ।
- भाकियू नेताओ के साथ मिलकर किसान ने थाना चरथावल में आरोपी अमीन के खिलाफ रिश्वत लेने की तहरीर व वीडियो दी और अमीन को भी पुलिस के हवाले कर दिया ।
- पुलिस ने आरोपी अमीन के पास से रिश्वत के मार्क हुए नोट भी बरामद कर लिया था
- लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी ।
- मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब अधिकारी रिश्वतखोर अमीन के खिलाफ़ जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]