69वां गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. दिल्ली में राजपथ पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. 10 आसियान देशों के प्रमुखों के बीच आज गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है. तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान और इसके साथ ही तरह-तरह के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों और हर संस्थानों में आयोजित किये गए हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मदरसे में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया गया लेकिन इसको लेकर विवाद तब बढ़ गया जब लोगों ने देखा कि झंडे में अशोक चक्र ही नहीं है.
शिक्षा राज्य मंत्री की फिसली जुबान
#WATCH Aligarh: Uttar Pradesh Minister(MoS Education) says “‘we are celebrating India’s 59th #Republicday” pic.twitter.com/m1VKuIcOhd
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2018
मदरसे पर बिना चक्र के लहराता मिला झंडा
बस्ती जिले में के मदरसे पर झंडे का अपमान का मामला सामने आया है. बिना अशोक चक्र के तिरंगे को फहराने का ये मामला सामने आया और मीडिया की टीम पहुंचने के बाद इस झंडे को उतारा गया. मदरसे के ऊपर लगे झंडे में अशोक चक्र नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार, अनजाने में ऐसा होने की बात कही गई. आनन-फानन में मदरसे के लोगों ने झंडे को उतारा. वहीँ कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर दो पक्षों में हुआ तनाव का मामला भी सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है.