उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हवाई अड्डे में सियारों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है, मंगलवार 27 दिसम्बर को एक बार फिर अमौसी एयरपोर्ट से एक सियार पकड़ा गया है। जिसने महीनों से एयरपोर्ट प्राधिकरण में उत्पात मचा रखा था।
तीन दिनों में पकड़ा गया दूसरा सियार:
- लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट परपिछले कई महीनों से सियारों की धमाचौकड़ी बदस्तूर जारी है।
- जिसके बाद मंगलवार 27 दिसम्बर को अमौसी एयरपोर्ट पर एक और सियार पकड़ा गया है।
- ज्ञात हो कि, सियारों की समस्या से हवाई अड्डा प्राधिकरण काफी दिनों से दो-चार हो रहा है।
- साथ ही सियार को पकड़े जाने की ये तीन दिनों में दूसरी वारदात है।
डीएफओ श्रद्धा यादव की टीम ने पकड़ा सियार:
- राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों के अन्दर दूसरा सियार पकड़ा गया है।
- सियार को पकड़ने का काम जिला वन अधिकारी श्रद्धा यादव की देखरेख में किया गया।
- ज्ञात हो कि, तीन दिन पहले भी श्रद्धा यादव के ही दल ने एयरपोर्ट से सियार को पकड़ा था।
चिड़ियाघर रवाना हुआ सियार:
- मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर एक और सियार को पकड़ा गया है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सियार ने करीब अगस्त से उत्पात मचा रखा है।
- वहीँ पकड़े गए सियार को लखनऊ प्राणी उद्यान भेज दिया गया है।