उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल आज अपने बस्ती स्थित निवास में थे। जहाँ उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को फ्लैक्सी फेयर स्कीम पर एक बार पुर्नविचार करना चाहिए।
और क्या कहा भाजपा सांसद ने :
- लाइफ लाइन माानी गई रेल सेवा में मध्यम वर्ग का रेल यात्री शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी रेल गाडी में सफर कर सके।
- जबकि एयर इंडिया जैसी हवाई सेवा देने वाली कंपनियां एक घंटे की यात्रा महज 2500 रुपए में देती है।
- ऐसे में कोई अधिक किराया देकर रेल गाडियों में यात्रा क्यों करेगा।
- सांसद पाल ने रेल मंत्रालय को यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने की नसीहत दी।
- पाल ने तर्क दिया देष की करीब तीन करोड जनता रोजाना रेलगाडियों में सफर करती है।
- इन तीन करोड लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम रेलवे करती है।
- उन्होंने कहा कि पूर्व के दिनों में सुविधा रेल गाडियां चलाई गई थी।
- इन गाडियों में भी यात्रा करने वालों को डेढ गुना अधिक किराया अदा करना पडता था।
- कुछ दिनों तक यात्रियों ने किसी तरह इन रेल गाडियों में यात्रा किया।
- उसके बाद यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी।
- जो फ्लाप हो गई और थकहार कर रेल मंत्रालय को सुविधा जैसी रेल गाड़ियों को बंद करने का निर्णय लेना पडा।
- रेल मंत्रालय को एक बार फ्लैक्सी फेयर स्कीम में शामिल की गई राजधानी,
- शताब्दी और दुरंतों जैसी रेल गाडियों का किराया कम करने पर विचार करना चाहिए।
- ताकी कन्याकुमारी से लेकर कष्मीर तक की यात्रा माध्यवर्गीय यात्री इन रेल गाडियों में सफर का आनंद उठा सके।
- उन्होंने तर्क दिया कि आज एअर इंडिया ने यह घोषणा किया है कि हमारी हवाई सेवा का किराया रेल टू टायर के समान्तर होगा।
- रेलवे की बडी संख्या कहीं न कहीं एयर इंडिया और निजी हवाई सेवा देने वाली कंपनियों की सेवा लेने की दिषा में कदम बढाएगी।
- इसके लिए पाल ने कहा कि दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से निवेदन करेंगे।
- ताकि माध्यमवर्गीय रेल यात्री इन रेल गाडियों में सफर कर सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.