कानपुर बर्रा बवाल मामले में मंगलवार को मामले की जांच करने टीम पहुंची। टीम में सीएमओ आरपी यादव भी रहे। वहीँ डीआईजी सोनिया सिंह ने पीड़ित युवती के घर जाकर पूछताछ की। बीती 17 जून को वार्ड बॉय पर आईसीयू में एडमिट छात्रा में नशे का इंजेक्शन लगाकर रेप का आरोप लगा था। जिसके बाद नाराज परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर हॉस्पिटल सीज करने की मांग की थी साथ ही रोड जामकर जमकर हंगामा किया था ।
जांच कर सौपेंगे रिपोर्ट
- जाग्रति हॉस्पिटल प्रकरण में आज पीड़िता से मिलने और जांच को आगे बढ़ाने के लिए डीआईजी सोनिया सिंह पीड़ित छात्रा के घर पहुंची।
- जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें जांच के बाद उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।
- रेप मामले में सवालो के घेरे में आ चुके जाग्रति हॉस्पिटल की जांच के लिए सीएमओ आर.पी यादव पहुंचे।
- सीएमओ ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए टीम गठित की है।
- टीम को मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
- बीती 17 जून को वार्ड बॉय युसूफ खान पर आईसीयू में एडमिट छात्रा को नशे का इंजेक्शन लगाकर रेप का आरोप लगा था।
- घटना के बाद युवती की मेडिकल जांच कराई गयी थी।
- नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल सीज करने की मांग की थी।
- मांग न पूरी होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने रोड जामकर जमकर हंगामा किया।
- जाम करने के दौरान लाठीचार्ज भी हुआ था जिसमे पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल हुआ थे।
- घटना में जो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे उनका इलाज भी करना पड़ा था ।
- पीड़ित परिवार के घर पहुंची डीआईजी सोनिया सिंह ने पूछताछ के बाद उचित कार्यवाई की बात की
- उन्होंने बताया कि सीएमओ साहब के नेतृत्व में एडीएम सिटी और एसपी साउथ की टीम आज शाम तक जांच फाइनल कर लेंगे ।
- जिसके बाद आगे कार्यवाई बड़ाई जायेगी।