जय नारायण महाविद्यालय में बीबीए, आईबी प्रथम सेमेस्टर एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मौजूद प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का मैं स्वागत करता हूँ। साथ ही अपनी जिंदगी के कॉलेज के दिनों की कुछ सुनहरी यादों से भी सभी को परिचित कराया।
ये भी पढ़ें : वीडियो : सरकारी विद्यालय में झाड़ू लगा रहा हमारा भावी भविष्य !
बनाएं रखें अनुशासन
- प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कॉलेज के नियमों से परिचित कराया।
- उन्होंने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय का प्रथम दिवस जीवन में सदैव यादगार होता है।
- वही यदि आपको कुछ अच्छे साथी मिल जाये तो कॉलेज के सभी दिन यादगार हो जाते हैं।
- छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है इसलिए जिसका हमेशा ध्यान रखें।
- प्रो. शर्मा ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कक्षाओं में नियमित रहने को कहा।
- उन्होंने कहा कि कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए।
- यदि ऐसा होता है तो उन्हें परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है।
- इसलिए कक्षाओं में अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित करें।
- उप प्राचार्य डॉ. एससी हजेला, एनसीसी प्रभारी डॉ. केके शुक्ला, डॉ. समन खान ने भी छात्रों को कुछ सलाह दी।
ये भी पढ़ें : पहले किशोर को डंडों से पीटा फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल!
- परीक्षा एवं प्रवेश प्रभारी डॉ. अरुण मिश्र, बीबीए, आईबी विभाग के शिक्षक डॉ. विजय राज श्रीवास्तव, डॉ. शिवांगी शर्मा एवं डॉ. शरद कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे।
- वही बीकॉम की इंडक्शन मीट की अध्यक्षता महाविद्यालय मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला एवं प्राचार्य प्रो. एसडी शर्मा ने की।
ये भी पढ़ें : अखिलेश के एक और फैसले को योगी सरकार ने पलटा!