उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चालक की लापरवाही से एक बस ईंट भट्ठे में जा घुसी। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
- चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस की सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
- पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
- जानकारी के मुताबिक, इटावा बरेली राज्यमार्ग पर एक निजी बस यात्रियों को लेकर जालंधर से नेपाल जा रही थी।
- बस जैसे ही फतेहगढ़ कोतवाली के सेंट्रल जेल के पास ईंट भट्ठे के पास पहुंची थी कि ड्राइवर को नींद आ गई।
- बस में सवार यात्रियों ने बताया चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार बस ईंट के ढ़ेर से टकरा गई।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
#फर्रुखाबाद: इटावा बरेली हाईवे पर जालधंर से नेपाल जा रही बस ड्राइवर की लापरवाही से पलटी, आधा दर्जन यात्री हुए घायल pic.twitter.com/o4hvq8cNh4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 5, 2017
- हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।
- शोर शराबा सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़े और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
- थाना प्रभारी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है।
- बस चालक अपना नाम पुन्नीलाल बता रहा है।
- रात में जागने के कारण उसे सुबह झपकी आ गई इससे यह हादसा हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें