Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे फेल, जालौन में हुआ गैंगरेप!

jalaun gangrape

कल निर्भया को इंसाफ मिल गया, इस ख़ुशी में पूरा देश सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर अपनी राय जाहिर कर रहा था. निर्भया के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरा था. विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, लोगों में गुस्सा था और अंततः लोगों के प्रयासों और निर्भया के माता-पिता की लड़ाई ने निर्भया को इंसाफ दिलाने का काम किया और सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी.

वहीँ दिल्ली से कुछ सौ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जालौन में, जहाँ कि वर्तमान में योगी सरकार सत्ता संभाल रही है, एक महिला के साथ 8 लोगों ने एक-एक कर बलात्कार किया और महिला के पति को बंधक बनाकर रखा था. बलात्कार से पहले उन्होंने लूटपाट भी की.

दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, सरकार मौन:

एक ही दिन में एक तरफ निर्भया को इंसाफ मिला तो वहीँ दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जालौन में एक और निर्भया 8 लोगों की हवस का शिकार बनी. लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्ष( जो कि आपस में ही उलझा है), तक को इस मुद्दे पर बोलने का वक्त नहीं मिल रहा है और ना ही उत्तर प्रदेश की सदैव तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस दोषियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो सकी है. कुछ लोगों को पुलिस ने निशानदेही पर उठाया जरुर लेकिन अभी तक पुलिस ये बता पाने में असमर्थ है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

महिला सुरक्षा के योगी सरकार के दावे फेल:

एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद योगी सरकार ने बड़े-बड़े दावे किये कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होगी और किसी प्रकार की छेड़खानी और बलात्कार को अंजाम देने वाले दोषियों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा. लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि सुस्त पुलिसिया कार्रवाई के कारण अभी भी पुलिस की पहुँच से दोषी दूर हैं.

योगी सरकार के किसी मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है और ना कोई पीड़िता से मिलने गया. यहाँ तक कि इस प्रकार की अमानवीय घटना के बाद इसकी भर्त्सना भी करने का वक्त नहीं मिल पाया है.

Related posts

वीडियो: आग की लपटों में जले लखनऊ के कई इलाके!

Sudhir Kumar
7 years ago

राज्यसभा चुनाव परिणाम: जीवीएल नरसिम्हा राव ने दर्ज की जीत

Sudhir Kumar
7 years ago

बारिश के बीच सड़क पर दिया एक जिंदगी को जन्म!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version