अपना दल के संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती पर आज दो जुलाई को वाराणसी के जगतपुर में आयोजित जन स्वाभिमान रैली (jan swabhiman rally) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) शिरकत कर रहे हैं. सीएम योगी ने वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित किया.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय नेताओं ने पूरी तैयारी की है. अपना दल के सभी नेताओं की मौजूदगी में सीएम ने सरकार के कार्यों को बिना भेदभाव के किया गया कार्य बताया. मंच पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ कई अन्य मंत्री भी मौजूद हैं.जन स्वाभिमान रैली में मंच पर अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी का स्वागत किया.
अपना दल के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक:
- सम्बोधन के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस की चुटकी ली.
- उन्होंने कहा कि आज अपना दल के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक हैं.
- इसलिए अपनादल अब खुद को छोटा दल न समझे.
- उन्होंने पीएम मोदी की एक बार फिर तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार पीएम मोदी के सपनों को साकार करेगी.
- सीएम योगी ने कहा कि हमनें एक अभियान शुरू किया है.
- हम हर घर में बिजली पहुँचाने का काम करेंगे.
- उन्होंने जीएसटी पर केंद्र सरकार की तारीफ की.
- सीएम योगी ने कहा देश में एक नयी कर प्रणाली लागू हुई है.
- एक भारत और एक टैक्स के जरिये पीएम मोदी ने इस देश के गरीबों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त किया है.
- उन्होंने कहा कि वसूली बंद होगी.
- देश के अंदर जीएसटी को लेकर आम सहमति बनाई गई.
- उन्होंने कहा कि हमनें सूबे के किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ किया है.
- हम बिना भेदभाव के ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे के साथ चल रहे हैं.
- पहले 5 जिलों में बिजली 24 घंटे बिजली मिलती थी.
बिना भेदभाव के कर रहे हैं हम लोग कार्य:
- लेकिन अब बीजेपी सरकार किसी भी जिले के साथ भेदभाव नहीं करने देगी.
- हमारी सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे.
- हमारी योजनाओं का लाभ सभी नागरिक को मिलेगा.
- बिजली चोरी बंद होगी और अधिक से अधिक बिजली मिलेगी.
- 100 दिनों के अंदर सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं.
- हमारी सरकार ने हर मोर्चे पर भ्रष्टाचार कम करने की दिशा में काम किया है.
- भारत के प्रधानमंत्री इजराइल जा रहे हैं.
- आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री इजराइल जा रहा है.
- वहां के लोग पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने केंद्र में बेहतर काम किया है.