अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट जनेश्वर मिश्रा पार्क में पैडल बोट के पैड ख़राब होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पैड ख़राब होने की वजह से यहां भ्रमण करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ कि गंडोला बोट ख़राब हो गईं। इसके बाद हमारी टीम ने मौके पर जाकर जब रियलिटी चेक किया तो गंडोला बोट सारी सही मिली, जबकि पैडल बोट में कुछ खामियां मिलीं।
376 एकड़ में फैला है जनेश्वर मिश्रा पार्क
- गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्टों में जनेश्वर मिश्रा पार्क भी सुमार है।
- हालांकि एलडीए पर जनेश्वर मिश्रा पार्क के रखरखाव को लेकर भ्रस्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
- ख़बरों के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क में 70 प्रतिशत पैडल बोट कबाड़ हो गईं।
- लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो सारी बोट सही थीं।
- कुछ पैडल बोट के पैड चलते-चलते ख़राब हुए हैं उन्हें कर्मचारियों ने अलग किया हुआ है।
- जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है।
- पार्क घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।