आम आदमी पार्टी के नेता गौरव महेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राज के रूप में जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। आये दिन प्रदेश के अखबार हत्या, डकैती, बलात्कार की ख़बरों से भरे रहते हैं, ऐसे में इन्वेस्टर समिट में देश-विदेश से आये इन्वेस्टर्स को योगी सरकार सुरक्षा का भरोसा कैसे दिला पाएगी? उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को लगातार बढ़ते अपराधों पर प्राथमिकता से कार्यवाई कर प्रदेश में एक भयमुक्त माहौल बनाना चाहिए जिससे कि व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।
बुलंदशहर में दो बहनों की बेरहमी से हत्या कर शव जलाये
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर बुलन्दशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के भांपुर की रहने वाली मृतका शीलू के भाई राहुल की शादी आने वाली 18 फरवरी की थी। घर में खुशी का माहौल था और शादी में शरीक होने के लिए, 10 दिन 20 दिन पहले से ही मृतका शीलू की मामा की बेटी शिवानी भी भांपुर आई हुई थी। वहीं कल शाम लगभग 5 बजे बीबी नगर पुलिस भांपुर में स्तिथ घर के दो कमरों में आग लगने की सूचना मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची तो बीबी नगर थाना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। क्योंकि घर के दोनों कमरों में पुलिस को दोनों युवतियों शव मिले। यहां शीलू की लाश, क्लच के वायर से फन्दे पर लटका कर आग लगाई गई थी। जबकि जिस कमरे में शिवानी की लाश को या फिर उसे ज़िन्दा जलाया गया। वहाँ से भी पुलिस ने एक कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल बरमाद की है। जिसे देखकर लगता है कि पहले शिवानी की हत्या की गई है और फिर हत्या को हादसे में बदलने के लिए खाली बोतल में पट्रोल लाया गया था।
जल्द अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
एसएसपी बुलंन्दशहर मुनिराज जी ने बताया कि घटना की सूचना आला अधिकारियों को हुई तो ज़िले के एसएसपी सहित एसपी क्राइम और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची। मौका-ए-वारदात का मुआयना किया, मृतका शीलू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर के सभी सदस्य शादी की शॉपिंग के लिए शहर गए थे।
घर में सिर्फ मृतका शीलू और शिवानी ही थी वापस आकर देखा तो दोनों के अधजले शव पाए। जहां डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं बुलन्दशहर पुलिस इस खौफनाक वारदात के हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं बुलन्दशहर पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि पुलिस जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज देगी।