अयोध्या के राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख डॉ रामविलास वेदांती लखीमपुर खीरी में टेढ़े नाथ बाबा के धाम पर शिव पुराण कथा वाचन कर रहे हैं. बता दे कि लखीमपुर खीरी में टेढ़ेनाथ बाबा का शिव मंदिर है, जिस में विराजमान शिवलिंग को महाभारत काल का बताया जाता है.
टेढ़े नाथ धाम में कर रहे कथावाचन:
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम मगदापुर के पास गोमती नदी के किनारे पर टेढ़ेनाथ बाबा के धाम में शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है.
इस आयोजन में अयोध्या के राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख डॉ रामविलास वेदांती 15 मई 2018 से कथा वाचन कर रहे है. इसका समापन 21 मई को होना है.
बता दे कि टेढ़ेनाथ बाबा का शिवलिंग महाभारत के समय का है. कई बुजुर्ग और जानकार बताते हैं कि पांडवों के अज्ञातवास का क्षेत्र भी यही रहा है.
अयोध्या के राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख हैं डॉ रामविलास वेदांती:
आज श्री वेदांती जी महाराज ने कथावाचन करते हुए भगवान शिव और माता सती के जीवन से प्रेरणा देते हुए ज्ञान दिया.
कथा के बाद उन्होंने मौजूद पत्रकारों से मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा देकर हर वर्ग को साथ में लेकर चलने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने पिछड़े, दलित, दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की.
कथा सुनने पहुंचे कई विधायक:
वहीं टेढ़ेनाथ में शिव पुराण कथा के आज तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि डॉ विजय पाठक, अनुराधा पाठक, विधायक योगेश वर्मा, विधायक अरविंद गिरि तथा चेयरमैन मोहम्मदी संदीप महरोत्रा, अतुल रस्तोगी, सौरभ गुप्ता, श्याम किशोर अवस्थी, मनोज वर्मा, यश वर्मा, अनुज सिंह, शिवम राठौर,नीरज बाजपेई,संजय सोनू कटियार, आकाश सैनी, बंटी, महेश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह सोमवंशी, राठौर,सुशील त्रिवेदी, बाबूराम मिश्रा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे.
दुनिया का समुद्री सफर पूरा कर वापस लौट रही भारतीय महिला नाविक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें