राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत जैंनमुनी तरुण सागर ने मेरठ में वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित दिंगम्बर जैन मन्दिर में प्रर्वचन देते हुए देश की बढ़ती।
- जनंसख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधा से व्यक्ति को वंछित किया जाये।
- सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा को समाप्त कर देना चहिए।
शिक्षा व बेरोजगारी पर जतायी चिंता
- बता दें कि मेरठ के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित दिंगम्बर जैन मन्दिर में राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत जैनमुनी तरुण सागर ने अपने कड़वे प्रवचन का तरकश खोला और बढ़ती जंनसख्या-शिक्षा व्यवस्था व बेरोजगारी पर चिंता जतायी।
- उन्होंने कहा कि सरकार को भी बढ़ती जंनसख्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
- जनसंख्या वृद्धि से बेरोजगारी में इजाफा हो रहा है।
- उन्होंने कहा कि दो से अधिक बच्चे होने की रोकथाम के खिलाफत करने वाले व्यक्ति को उसके मतदान करने का अधिकार भी समाप्त कर देना चहिए।
- आने वाले विधान सभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो असामजिक तत्व जनता को भ्रमित करके विधान सभा में पहुंच जाते हैं।
- उन्हें जनता को रोकना चहिए व जनता को अपने मत का उपयोग सोच समझ कर करना चहिए।ऐसे लोग देश के विकास में रोड़ा बनकर खड़े हो जाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Dingmber Jain temple
#education
#Jannmuni Tarun Sagar
#Jnnsankhya
#Meerut
#Prrwcn
#public facilities
#rising Jnnskya
#rising Population
#statement
#unemployment
#UP Election 2017
#Western Court Road
#जैंनमुनी तरुण सागर
#दिंगम्बर जैन मन्दिर
#प्रर्वचन
#बढ़ती जंनसख्या
#बेरोज़गारी
#मेरठ
#विधान सभा चुनाव
#वेस्टर्न कचहरी रोड
#शिक्षा
#सरकारी सुविधा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.