आरक्षण (jat reservation) की मांग को लेकर यूपी में जाटों ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जाटों ने आज आगरा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन अब बड़े स्तर पर फैलता जा रहा है. मथुरा-भरतपुर को जाटों ने बंद कर दिया है.
सावधानी बरतते हुए रोडवेज बसों और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कोटा-पटना पैसेंजर ट्रेन, इलाहाबाद पैसेंजर, मथुरा-भरतपुर पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त दर्जनों ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है.
जाटों ने रोकी ट्रेन की रफ़्तार:
- जाटों ने फिर से आरक्षण का मुद्दा उठाया है.
- आरक्षण की मांग को लेकर फिर से उन्होंने प्रदर्शन किया है.
- आगरा में जाटों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया.
- जाट समुदाय लगातार आरक्षण की मांग कर रहा है.
- पटरी पर प्रदर्शन के कारन ट्रेनों के आवागमन पर फर्क पड़ा है.
- फोर्ट से बांदीकुई जाने वाले वाली पैसेंजर ट्रेन को जाटों ने रोक दिया.
- इस कारण अब कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.
- कैंट से इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन अब मथुरा होकर गुजरी थी.
- जाट समुदाय के प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है.