जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिल रहे हैं। वहीं जौनपुर में आज आयी रिपोर्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा 111 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद अब जनपद में संक्रमितो की संख्या 1116 हो गई है।
पुलिसकर्मीयों में फैला संक्रमण का ख़तरा।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को पीजीआई लखनऊ से आयी जांच रिपोर्ट में अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, आज 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें मड़ियाहूं थाने के आठ और केराकत कोतवाली के इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। खेतासराय थाने में भी तीन नए पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आप को बता दें कि उक्त थाने पे पहले ही दस पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं।
अलग अलग जगहों पे मिले संक्रमित।
नए मरीजों में 23 सिर्फ एक महिला के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा सात मुंगराबादशाहपुर नगर, एक नदारबंपुर गांव, दस धर्मापुर ब्लॉक, पांच डोभी ब्लॉक के हैं। इनके अलावा रतौली मोकलपुर गांव के तीन, टीबी अस्पताल, लाइन बाजार के भी एक-एक मरीज शामिल हैं। जिले में अब पॉजिटिव केस की कुल संख्या 1116 हो गई है।जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी पैमाने पर कोविड 19 के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।फ़िलहाल अभी शाम तक और मरीजो कि संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।