Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सबसे ज्यादा संक्रमित और एक्टिव मरीजों के मामले में पूर्वांचल में लगातार टॉप पर बना जौनपुर

मरीजों मे लगातार इजाफा प्रसासन कि बढ़ी चिंता |

जौनपुर : यूपी के जौनपुर मे लगातार कोरोना के मामले बदते जा रहे है यही वजह है कि पूर्वांचल का ये जनपद सबसे ज्यादा संक्रमित और एक्टिव मरीजों के मामले में पूर्वांचल में लगातार टॉप पर बना हुआ है| बीते मंगलवार को 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को फिर बड़ा इजाफा हुआ है। दोपहर बाद ही जिले में 24 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। इनमें 17 लोग बरसठी ब्लाक के हैं। तीन लोग सोंधी ब्लाक के निवासी हैं।  स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में जुटी है। नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 353 पहुंच गई है। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 191 एक्टिव केस हैं और 159 स्वस्थ हो चुके हैं।

पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बी बढ़ी |

वही जेसे जेसे जनपद जौनपुर में  नए मरीजों मे इजाफा हो रहा , पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ रही हैं। शुरुआती दौर में यहां के मरीजों को वाराणसी भेजा जाता रहा। वहां के जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में जौनपुर के मरीजों का भी इलाज हुआ। जब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी तो यहीं पर इलाज की व्यवस्था हुई। अब हालत यह हो गई है कि पिछले कई दिनों से जौनपुर पूर्वांचल में सबसे ज्यादा मरीजों वाला जिला बना हुआ है। वाराणसी से लगभग दो गुना एक्टिव मरीज इस समय जौनपुर में हैं। इससे पहले मंगलवार को 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सभी प्रवासी हैं।

 मिले मरीजों मे एक डॉक्टर कि भी  रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी |

एक सरकारी डाक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टर की रिपोर्ट ट्रू नेट मशीन से आई है इसलिए फिलहाल उसकी गिनती नहीं हो रही है। डाक्टर का दोबारा सैंपल लिया जाएगा और लखनऊ भेजा जाएगा।हालांकि डाक्टर के पॉजिटिव आने की खबर से आनन-फानन अधिकारियों को सूचना देते हुए जिला अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराया गया। संक्रमित डॉक्टर का सैंपल लखनऊ पीजीआई भी भेजा गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर की रिपोर्ट यदि लैब से भी पॉजिटिव आयी तो उनके संपर्क में कई डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और अन्य लोग आ चुके हैं। इसके अलावा संक्रमित डॉक्टर शाहगंज अस्पताल में भी दो दिन मरीजों को देखते हैं।बता दे कि डाक्टर शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में आवास पर रहकर प्राइवेट में मरीज देखते थे जिनकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद ओ पी डी बंद करा दी गई है।।

Related posts

मेरठ: भाजपा नेता संजय चौधरी ने भाजपा छोड़ ज्वाइन की रालोद

Shashank
6 years ago

श्री श्री रविशंकर कोई साधु संत नहीं हैं वो सिर्फ बकवास करते हैं: महंत ज्ञानदास

Sudhir Kumar
7 years ago

विदेशी डॉक्टरों से भारतीय डॉक्टर अधिक बचाते हैं जानें!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version