गुरुवार की देर रात की घटना।
जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में दबंगों ने
ड्यूटी पर गयी महिला दरोगा से न सिर्फ बदतमीजी की,वर्दी फाड़ी बल्कि उनका पिस्टल भी छीन लिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य अभियुक्त फरार हो गया। हालांकि पिस्टल बरामद कर लिया गया। गुरुवार की देर रात की घटना बतायी जा रही है।
ये था पूरा मामला।
दरहसल घटना गुरुवार की देर रात मछलीशहर में सादिगंज मोहल्ला निवासी लखपत्ति पत्नी स्वर्गीय राजनारायण ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भतीजे द्वारा मारपीट और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंच विधवा महिला और विपक्षियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी कि विपक्षी नंदलाल कस्बा इंचार्ज द्वारा कही गई किसी बात को लेकर उत्तेजित हो गया। मौके पर मौजूद लोगोंं के अनुसार आरोपितों ने कस्बा इंचार्ज की पिस्टल छीन ली। उनकी वर्दी पर लगा स्टार व होलोग्राम फाड़ दिया। इसी बीच एक आरोपित ने सरकारी जीप की हवा निकालते हुए उसे पंक्चर करने का प्रयास किया।
जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों व हमराहियों की मदद से आरोपितों से उन्होंने किसी तरह अपनी पिस्टल बरामद की। तब तक कोतवाली से पहुंची पुलिस फोर्स ने बलप्रयोग कर किसी तरह से लोगोंं को काबू में करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आयी। इसी बीच भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपित फरार हो गया। कोतवाली पहुँची कस्बा इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने देर रात नंदलाल, अवधेश, पुष्पा देवी, रवि और पिंटू के खिलाफ तामाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला सहित तीन आरोपित को जेल भेज दिया। जबकि इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपित नंदलाल मौके से फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीड़ ने इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मछलीशहर में तैनात महिला उपनिरीक्षक एक प्रथना पत्र के जाँच के लिए गयी थी। तभी जाँच के दरमियान ही विपक्षी गढ़ आक्रामक हो गए इसी बीच पिस्टल छीन ली हवाई फायरिंग करने की कोशिस की हमराहियों की मदद से किस तरह पिस्टल वापस ली गई। वही इस मामले में तीन को गिरफ़्तार कर लिया गया है।