जौनपुर: जनता चाहती है आतंक और आतंक के आकाओं पर कड़ी कार्रवाई
- पुलवामा में गुरुवार की दोपहर हुए बड़े आतंकी हमले की वारदात में सीआरपीएफ सुरक्षाबल के 44 जवान शहीद हुए थे।
- सितंबर 2016 उरी में आतंकी हमले के बाद यह सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था |
- श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था।
- इस घटना के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है,
- भारत सरकार से मांग की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए |
- रविवार को देशभर में CRPF के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कैंडल मार्च निकला गया |
- वही जौनपुर के लोग कितने आहित हुए इस घटना से जौनपुर की जनता क्या चाहती है uttarpradesh.org की टीम ने की जौनपुर की जनता से कि इस मामले पर बात-चित।
पुलवामा हमले के बाद क्या कहा था देश के प्रधानमंत्री ने
- देश के प्रधानमंत्री ने कहा था, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा |
- इसका जवाब दिया जाएगा |
- प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हमले पर दुख जताया था।
- पूरा देश बलिदान देने वाले शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।
- पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले के बाद प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ा संदेश दिया है।
- उन्होंने कहा कि आतंकी बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं |
- आतंकवादियों के आकाओं को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
- सैनिकों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है, हमें अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है।
- आतंकवाद को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज होगी।
पुलवामा हमले को लेकर भरा है जनता में आक्रोश
2016 उरी हमले के बाद पुलवामा के सबसे बड़े आतंकी हमले में जौनपुर की जनता से पूछे गए सवालों में जनता ने कहा है कि पाकिस्तान को उसकी औकात याद दीलानी चाहिए और पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए |
पुलवामा हमले को लेकर जनता से पूछे गये प्रश्न
- सवाल- पुलवामा में हुए आतंकी हमले से कितने आहत हुए हैं ? जबाब– हम हमले से काफी आहत हुए हैं, हमले ने हम सब को झकझोर कर रख दिया है, सरकार जल्द से जल्द कठोर कदम उठा कर कड़ी कार्रवाई करे।
- सवाल- प्रधानमंत्री ने कहा हमने सैनिकों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी है, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा इस पर क्या कहना है? जबाब- जो मोदी जी ने किया है वह बहुत सही किया है हम उनसे काफी खुश हैं, कार्रवाई कड़ी से कड़ी होनी चाहिए| चाहे वह अलगाववादी नेता हों या घाटी में पनप रहे पत्थरबाज हों |
- सवाल- विपक्ष को इस परिस्थिति में राजनीति करने वा अपने बीच की लड़ाई छोड़कर किस पर ध्यान देना चाहिए? जबाब- इसमें आपसी लड़ाई का कोई महत्व नहीं है, चुनाव अपनी जगह है देश अपनी जगह है| सर्वप्रथम देश है वह चुनाव रोक दें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करें।
- सवाल- सरकार द्वारा छोटे-मोटे सर्जिकल स्ट्राइक की जाती है तो क्या वोट बैंक से कुछ असर पड़ेगा? जबाब- छोटी मोटी सर्जिकल स्ट्राइक करने से कोई फायदा नहीं होगा, इससे होने से नुकसान ही होगा| रही बात चुनाव की जवानों की शहादत से राजनीति नहीं करनी है, हमें न्याय चाहिए।
- सवाल- क्या पाकिस्तान अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज आएगा? जबाब- ऐसा कभी हो ही नहीं सकता लेकिन अगर सख्त से सख्त कार्यवाही होती है तो कुछ उम्मीद की जा सकती है |
- सवाल- सरकार को क्या करना चाहिए? जबाब- वो जिस भाषा में समझेगा उस भाषा में उसे समझाना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
- सवाल- अगर सरकार इस पर कुछ नहीं करती है? जबाब- अगर सरकार कुछ नहीं करती है तो हम लोग वहां लड़ेंगे हम लोग गोली चलाएंगे।
- सवाल- बीजेपी सरकार की बात की जाए तो इस हमले के बाद से क्या माहौल रहा है? जबाब- बीजेपी अपने हिसाब से सही तरीके से कार्य कर रही है वही सरकार पाकिस्तान के विरोध में रही है, बीजेपी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठा रही है। मोदी जी ने कहा है बात करने का समय चला गया है अब सिर्फ कार्रवाई होगी।
- सवाल- धारा 370 पर क्या कहेंगे हटाना चाहिए कि नहीं हटाना चाहिए? जबाब- उसको तत्काल हटाया जाए वहां नए नए उद्योग लगाए जायें जिससे वहां के लोग रोजगार पाएंगे तो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। फिलहाल इस मामले पर हम यही कहना चाहेंगे सरकार को पूर्ण रूप से धारा 370 खत्म कर देनी चाहिए।
- सवाल- कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने पर क्या सरकार ने सही किया अगर हां तो इनकी सुरक्षा व्यवस्था वापस लेने में इतनी देर क्यों? जबाब- सरकार का बहुत अच्छा कदम था, यह सरकार की लापरवाही थी सुधारा जा सकता है सुधार हो भी रहा है उन पर कार्रवाई भी करनी चाहिए सिर्फ उनकी सुरक्षा व्यवस्था वापस नहीं लेनी चाहिए पूरा देश जवानों की शहादत को नहीं भूलेगा जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें