जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

  •  जौनपुर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही क्राइम ब्रान्च व थाना सरपतहाँ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 04 बोलेरों व 01पिकअप(कीमती 25 लाख ) के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत अवैध शस्त्र,अवैध शराब,संदिग्ध व्यक्ति व जनपद में घटित गम्भीर व संगीन घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरपतहाँ पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर खुटहन की तरफ से चोरी पिकअप गाड़ी से आ रहे कुछ लोग की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा गौसपुर नहर पुलिया के पास से पुलिस द्वारा हिकमत अमली के साथ फिल्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुए गाड़ी को रात्रि 02.20 पर रोक लिया गया,जिससे चालक सुभाष बिन्द को गिरफ्तार किया गया ।

  • तथा पीछे डाला में बैठे 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले वही गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ में बताया कि भागे हुए व्यक्ति मीठन लोना व भागू लोना हम सब लोगों की एक गोल है।
  • हम तीनों रात में निकलकर गाय,भैस,बकरी,गाड़ी व गुमटी दुकान का ताला तोड़कर जो मिलता है चुरा लेते है तथा घिरने पर ईंट पत्थर मारते हुए भाग जाते है।

गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अन्य 04 चोरी की बोलेरों बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष द्वारा बताया गया कि पिकअप गाड़ी मीठ्ठन द्वारा आजमगढ़ से चुराया गया तथा 01 बोलेरों थाना जलालपुर व 01 बोलेरों जनपद भदोही से चुराया गया था जोकि सुभाष बिन्द के पास से बरामद किया गया व 02 बोलेरों मीठ्ठन के घर से बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुभाष बिन्द पुत्र रामपलट बिन्द निवासी जंगीपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।
फरार अभियुक्त का विवरण-
1. मीठ्ठन लोना निवासी ग्राम समशुद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।
2. भागू लोना निवासी ग्राम समशुद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।
बरामदगी का विवरण –
1. 01 पिकअप UP62 AT4799
2. 01 बोलेरो UP 65 AU 1137
3. 01 बोलेरो UP64 J 1609
4. 01 बोलेरो UP 48 BJ 2769
5. 01 बोलेरो MH 43 A 2487
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुभाष बिन्द –
1. मु0अ0सं0 33/19 धारा 379 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0स0 90/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद भदोही।
3.मु0अ0सं0-57/19 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना सरपतहाँ जौनपुर।
अन्य जनपदों तथा जनपद के थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 श्री राजीव सिंह,प्रभारी स्वाट जनपद जौनपुर।
2. नि0 श्री अतुल कुमार सिंह,प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर।
3. श्री शशि चन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष सपरतहाँ जनपद जौनपुर।
4. उ0नि0 प्रद्युम यादव,उ0नि0 मदन लाल,उ0नि0 रामायण यादव,उ0नि0 सुधीर कुमार थाना सरपतहाँ जौनपुर।
5. हे0का0 लालबहादुर यादव,हे0का0 राजनारायण यादव,हे0का0 संजय कुमार,का0 अजय कुमार ,का0 भानू प्रताप थाना सरपताहाँ जौनपुर।
6. हे0का0 रामकृत यादव,का0 अमित सिंह,का0 सुशील सिंह,का0 दीपक मिश्रा,का0 तेज बहादुर,का0 अमित सिंह,का0चालक रिंकू स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर।
  • इस घटना के अनावरण में का0 सुशील सिंह इन्टेलिजेंस की अहम भूमिका रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें