जौनपुर:हाई वोल्टेज की चपेट में आने से प्राइवेट विद्दुत कर्मी झुलसा
- हाई वोल्टेज की चपेट में आने से प्राइवेट विद्दुत कर्मी झुलसा |
- स्तिथि नाज़ुक जिला अस्पताल रेफर |
- जौनपुर- जिले के खेतासराय क्षेत्र के एक गांव में काम कर रहा युवक 11 हज़ार वोल्टेज की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया।
- जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर कराया गया। स्तिथि नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला,कैसे घटित हुई घटना
- दरअसल पूरा मामला खेतासराय क्षेत्र के पोरई खुर्द गाँव का है जहां गांव निवासी राकेश यादव (24) वर्ष पुत्र सूबेदार यादव सोमवार की सुबह जमदहा बीबीपुर में 11000 पर काम कर रहा था।
- शटडाउन के बाद भी विद्दुत परवाह होने लगा जिससे उक्त युवक करेंट की चपेट में आ गया।
- करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। लोग आनन-फानन पीएचसी सोंधी ले आये जहाँ पर उसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें