बरसठी (जौनपुर) – बढ़ती चोरी की घटना से क्षेत्रीय व्यापारियों और आम जनता हो रही परेशान
- बरसठी (जौनपुर) – प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितना भी प्रयाश कर ले,
- चाहे जिसे भी प्रदेश के पुलिस मुखिया की कुर्सी पर बैठा दे
- किन्तु जिले के बरसठी थाने की पुलिस अपना कार्य करने की रवैया बदलने को कदापि तैयार नही है,
- जिसका जीता जागता उदाहरण है, हफ्ते भर के अंदर चोरियों की भरमार हो गई।
- चोरी की शिकायत पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच कर ऐसा प्रदर्शित करती है कि बस एक दो घंटे के अंदर चोर थाने के लॉक अप में होगा ।
- भुक्तभोगी से प्रार्थना पत्र लेकर एन सी आर दर्ज कर अपने कर्तव्यों का इतश्री कर लेती है।
- कहा जाता है कि, पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है किंतु बरसठी पुलिस का हाथ इतना छोटा है कि, चोरों तक पहुंच ही नही पाता
- चोरों के हौसला से भरपूर क्षेत्रीय चोर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
- जिसका ताजा उदाहरण है कि क्षेत्र के सुखलालगंज, मियाचक (खरगापुर मोड़), बरसठी बाजार में अभी एक हफ्ते के अंदर एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए थे।
- दोबारा बीते सोमवार की रात चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से बरसठी बाजार के कस्बे में ओझापुर गांव निवासी सरदार पटेल की दुकान जरौटा रोड पर सरदार इंटरनेट व मोबाइल की दुकान खोल रखी हैं।
चोर रात में शटर तोड़ कर लैपटॉप, कंप्यूटर, इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल सहित ढाई लाख का सामान उठा ले गए थे।
- आश्चर्य की बात यह है कि, पुलिस रात में गश्त कर बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने का दावा करती है।
- ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में असुरक्षा की जबरदस्त भावना व्याप्त हो गई है।
- आम जनता में यह भी चर्चा है कि बरसठी पुलिस की लचर व्यवस्था की वजह से चोरों के मन-मस्तिष्क से पुलिस का भय गायब हो गया हैं।
- बरसठी का हर व्यापारी वर्ग और आम जनमानस क्षेत्राधिकारी और पुलिस कप्तान से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल सार्थक कदम उठाने की मांग कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]