Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: सरायख्वाजा अन्तर्गत गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी हत्या का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर: थाना सरायख्वाजा पुलिस व सर्विलांस/एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम ने बीते दिनों सरायख्वाजा अन्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी हत्या का सफल अनावरण करते हुए, दो अभियुक्त गिरफ्तार कीए है वही कब्जे  से घटना में प्रयुक्त असलहा,मोटरसाइकिल व मृतक की लूटी गयी मोबाइल बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 244/20 धारा 302/394/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा मय फोर्स व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम द्वारा पतहना मोड पर गाढा बन्दी कर दो अभियुक्तों सोनू यादव पुत्र दयानन्द यादव व सुजीत यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासीगण ग्राम जमीनपकडी थाना सरायख्वाजा जौनपुर को हिरो होण्डा पैशन प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन न0- UP 62 M 5095 के गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी के दौरान सोनू यादव के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा सुजीत यादव के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद सैमसंग टच स्क्रिन मोबाइल बरामद हुआ।

पुलिस की पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त सोनू यादव ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 244/20 धारा 302 भादवि की घटना को कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 18.10.20 को मैं सुजीत यादव के साथ अपनी मोटरसाइकिल हिरोहोण्डा पैशन प्लस से गभीरन से घर लौट रहा था मोटरसाइकिल सुजीत यादव चला रहा था मै पीछे बैठा था।

शाम 18.45 बजे के करीब जंगीपुरकला रेलवे क्रासिंग के आगे पहुचे की सड़क पर खडा होकर रूपेश कश्यप मोबाईल देख रहा था हम दोनो कि नियत खराब हो गयी मोटरसाइकिल से हम लोग थोडा आगे बढ़ गये आगे से गाडी घुमाकर वापस आये व सड़क पर ख़डा होकर मोबाइल देख रहे रूपेश कश्यप से मैने मोबाईल छिन लिया तब तक वह मेरा हाथ पक़ड लिया

पकडे जाने के डर से हडबडाहट में डराने धमकाने के लिये अपने पास लिये पिस्टल से उसके पैर पर गोली मार दिया जिससे वह गिर गया और हम लोग मोटरसाइकिल से नहर की पटरी पकड़ कर गडैला की तरफ भाग गये थे। आज बरामद पिस्टल से ही मैने गोली चलायी थी तथा सुजीत के पास से बरामद सैमसंग टच स्क्रिन मोबाइल मृतक रूपेश कश्यप की ही है, जिसे हम लोग गोली मारने के बाद ले लिये थे।

Related posts

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग के विरोध पर बीए के छात्र को गर्म चाकू से दागा

Sudhir Kumar
6 years ago

लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों में मरम्‍मत कार्यों के चलते कई ट्रेनें रद्द

Mohammad Zahid
7 years ago

विदेशी युवक नोएडा की लड़की को दे बैठा दिल, बदले में मिली हवालात, जानें पूरी कहानी ।।-

Desk
2 years ago
Exit mobile version