जौनपुर : परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने की बात करते हुए घेराव कर दिया
- जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी रामसूरत निषाद सूडान में नौकरी कर रहे थे
- जहां बीते 12 तारीख को इनकी सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
- मौत की जानकारी मिलते ही परिजन परेशान हो गए।
- आज सुबह परिजन दिल्ली से शव को लेकर जफराबाद थाने पहुँचे और शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की बात कहने लगे
- थाने पर सुनवाई न होने पर डीएम पहुँचे गए और पोस्टमार्टम कराने की बात करते हुए घेराव कर दिया ।
- डीएम आवास के घेराव की जानकारी मिलते ही एसडीएम मंगलेश दुबे ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली
- साथ ही परिजनों ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जफराबाद थाना अध्यक्ष को लीगल कार्रवाई करने के लिए निदेश दिया ।
- इस संबंध में एचडी मंगलेश दुबे ने बताया कि रामसूरत निषाद मथुरा गांव के निवासी है
- इनकी सूडान में मौत हुई है परिवार वाले दोबारा पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं
- इसके लिए जफराबाद थाना के थानाध्यक्ष को लीगल कार्रवाई के लिए आदेश कर दिया गया है
- हत्या की बात के बाबत उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
संतोष कुमार ने बताया कि 12 तारीख को इनकी अंतिम बार बात हुई थी।
- जिस कंपनी में नौकरी करते थे उस कंपनी के मालिक द्वारा बराबर उनको परेशान किया जाता रहा
- तनखा भी नहीं दिया जा रहा था जिस से परेशान होकर उन्होंने घर पर फोन किया था
- कहा था कि अब हमारे आने की उम्मीद नहीं है हम लोग लाश लेकर जौनपुर पहुंचे हैं
- हम चाहते हैं कि इसका सरकारी डॉक्टर द्वारा फिर से पोस्टमार्टम कराया जाये
- जिससे यह स्पष्ट हो सके की मौत कैसे हुई है
- हम लोगों को विश्वास है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है
मृतक के बेटे सचिन कुमार का कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है
- हम लोग जिलाधिकारी आवास पर आए हैं
- लाश का पोस्टमार्टम कराई जाए जिससे ये मालूम हो कि उनकी हत्या हुई है ।
- जिससे उनको न्याय मिल सके ।
- फिलहाल इस तरह का मामला जनपद में देखने को मिल रहा है, जहाँ लोग इसके भुक्तभोगी हो रहे
- तो वही आज़मगढ़ में विदेश में सैलरी न मिलने से तीन लोगों की जान जा चुकी है,
- अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और विदेश मंत्रालय कितना इन गरीबो को न्याय दिलाने में सज्जु हो पाता है
- जो घर छोड़कर दो जून की रोटी के लिए विदेश कमाने के लिए जाते है।
Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]